TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

WhatsApp पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने मचाया ऐसा धमाल, PM Modi और फेसबुक CEO भी देखते रह गए

WhatsApp Channel: सोशल मीडिया आज के समय में एक ऐसा माध्यम बन चुका है, जिसपर आम से लेकर बड़े-बड़े सेलेब्स खूब एक्टिव रहते हैं। इन्हीं के जरिए लोग एक-दूसरे से भी जुडे़ हुए है। इसमें व्हाट्सएप की भी अहम भूमिका है, जिसके जरिए लोग आसान तरीके से एक-दूसरे से कनेक्ट रहते हैं। हाल ही में […]

Katrina Kaif WhatsApp Channel
WhatsApp Channel: सोशल मीडिया आज के समय में एक ऐसा माध्यम बन चुका है, जिसपर आम से लेकर बड़े-बड़े सेलेब्स खूब एक्टिव रहते हैं। इन्हीं के जरिए लोग एक-दूसरे से भी जुडे़ हुए है। इसमें व्हाट्सएप की भी अहम भूमिका है, जिसके जरिए लोग आसान तरीके से एक-दूसरे से कनेक्ट रहते हैं। हाल ही में व्हाट्सएप में नया अपडेट आया है और इस नए अपडेट से यूजर्स एक-दूसरे से आसानी से जुड़े रह सकते हैं। व्हाट्सएप चैनल नाम का ये अपडेट हर किसी के लिए है। इस पर कोई भी अपना चैनल बना सकता है। यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant और Adil Khan विवाद से Sana Khan का किनारा, पति अनस ने तोड़ी चुप्पी, कहा… [caption id="attachment_361996" align="alignnone" ] Katrina Kaif WhatsApp Channel[/caption]

व्हाट्सएप चैनल पर कई बड़ी हस्तियां

व्हाट्सएप चैनल की लिस्ट में कई बड़ी हस्तियों के नाम जुड़ गए हैं, लेकिन बॉलीवुड की एक हसीना ऐसी है, जिन्होंने व्हाट्सएप चैनल पर फॉलोअर्स के मामले में पीएम मोदी से लेकर फेसबुक के सीईओ और फिल्मी सितारों को भी पीछे छोड़ दिया है। चलिए जान लेते हैं कौन है वो हसीना? [caption id="attachment_361997" align="alignnone" ] WhatsApp Channel PM Narendra Modi[/caption]

नरेंद्र मोदी, अक्षय कुमार, मार्क जुकरबर्ग जैसे नाम व्हाट्सएप चैनल की लिस्ट में

दरअसल, व्हाट्सएप चैनल आने के बाद कई बड़ी हस्तियों ने इस पर जुड़ना शुरु किया। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ, मार्क जुकरबर्ग और कटरीना कैफ जैसे सितारों के नाम शामिल है। व्हाट्सएप चैनल पर लोगों ने कैटरीना का शानदार स्वागत किया है। एक्ट्रेस ने महज दो हफ्तों में ही फॉलोअर्स के मामले में बड़े-बड़े सितारों को पीछे छोड़ दिया है। [caption id="attachment_361999" align="alignnone" ] Akshay Kumar WhatsApp Channel[/caption]

दुनियाभर में चौथे नंबर पर कैटरीना कैफ

कैटरीना दुनियाभर में चौथे नंबर पर हैं और उनके 15 मिलियन (14,898,629) फॉलोअर्स हो चुके हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्हाट्सएप चैनल 7.4 मिलियन (7,403,608) फॉलोअर्स हो गए है। इसके साथ ही अक्षय कुमार के व्हाट्सएप चैनल पर 8.5 (8,525,793) फॉलोअर्स हो चुके हैं। साथ ही फेसवुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के व्हाट्सएप चैनल 9.8 (9,763,605) फॉलोअर्स हो गए हैं।

लिस्ट में कई और नाम भी शामिल

बता दें कि व्हाट्सएप चैनल पर और भी सितारों के चैनल है। इस लिस्ट में दिलजीत दोसांझ, नास, मोनालिसा, नेहा कक्कड और सनी लियोनी का नाम भी शामिल है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.