Tiger की ‘जोया’ या Pathaan की ‘रुबई’ क्लैश पर बोलीं Katrina, कहा- लड़ाई में एक्सपीरियंस काम आता है
Katrina Kaif
Katrina Kaif on Zoya VS Rubai: इन दिनों सिनेमाघरों में सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'टाइगर 3' अपना जलवा दिखा रही है। फैंस को पहले से ही फिल्म का बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो चुका है। 'टाइगर 3' ने बेहद शानदार ओपनिंग की और दूसरे दिन ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार भी कर लिया। वहीं, बहुत जल्द सलमान की ये फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी।
इस बीच अब कैटरीना कैफ से पूछा गया कि रुबई और जोया, आमने सामने हुए तो कौन जीतेगा? इस पर एक्ट्रेस ने बेहद मजेदार जवाब दिया है। आइए जानते हैं उन्होंने इस पर क्या कहा?
यह भी पढ़ें- World Cup से पड़ रहा Tiger 3 की कमाई पर असर, Salman Khan ने दर्शकों से की खास अपील
'जोया' और 'रुबई' क्लैश पर बोलीं Katrina
हाल ही में इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान कैटरीना कैफ से पूछा गया कि रुबई और जोया, आमने सामने हुए तो कौन जीतेगा? इस पर कैटरीना ने जवाब दिया कि उन्हें सारी पिछली कहानियां नहीं पता है, लेकिन उन्हें जोया ज्यादा अनुभवी लगती है, क्योंकि उसके पास तजुर्बा है। लड़ाई में एक्सपीरियंस बहुत काम आता है। वहीं दोनों में से कौन जीतेगा के सवाल पर कैटरीना ने कहा कि इसका फैसला वो दर्शकों पर छोड़ रही है।
वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्मों की तारीफ
इतना ही नहीं इसके बाद कैटरीना से पूछा गया कि वो पठान (शाहरुख खान) या कबीर (ऋतिक रोशन) में से किसे अपना साइड किक चुनेंगी? तो इस पर कैटरीना ने हंसते हुए जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह एक कमाल फिल्म है, जो वह कर रही हैं जिसमें पठान और कबीर उनके साइडकिक हैं। इसके साथ ही कैटरीना ने वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्मों की तारीफ करते हुए कहा कि इन फिल्मों की सबसे खास बात ये है कि इनके सभी किरदार बेहद शानदार तरीके से लिखे गए हैं।
'टाइगर 3' स्टारकास्ट
इसके साथ ही बता दें कि कैटरीना कैफ और सलमान खान स्टारर फिल्म 'टाइगर 3' में इमरान हाशमी, रिद्धि डोगरा, विशाल जेठवा, आशुतोष राणा और एडवर्ड सोनेनब्लिक ने अहम रोल प्ले किया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.