मुंबई: बी-टाउन की सबसे खूबसूरत हसीनाओं में से एक मौनी रॉय इसी साल शादी के बंधन में बंधी हैं। एक्ट्रेस भी इस साल दूसरी स्टार वाइव्स की तरह करवा चौथ का व्रत रख रही हैं। व्रत से पहले एक्ट्रेस ने अपने हाथों में पति सूरज नांबियार के नाम की मेहंदी लगवाई है, जिसकी झलक उन्होंने फैंस के साथ शेयर की है।
अभीपढ़ें– Karwa Chauth 2022: शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा के लिए रखा करवाचौथ का व्रत, दिखाई सरगी की झलक
https://www.instagram.com/tv/CZePA7GAHoO/?utm_source=ig_web_copy_link
बता दें, मौनी रॉय(Mouni Roy) का ये पहला करवा चौथ (Karwa Chauth) होने जा रहा है, जिसकी तैयारियों में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है। अपने हाथों में उन्होंने खूबसूरत मेहंदी लगवाई है, जिनमें एक हाथ में शिव-पार्वती की छवि दिख रही हैं,जबकि दूसरे हाथ में महिला छलनी लिये चांद देख रही है।
तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "सबसे पहला हमेशा खास होता है...करवा चौथ की शुभकामनाएं ।" एक्ट्रेस ने मेहंदी लगवाते वक्त परपल कलर की ड्रेस पहन रखी है। उनके इन फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है। मौनी के दोस्त और फैंस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दें रहें हैं। एक यूजर ने लिखा- पीस ऑफ़ आर्ट, दूसरे ने लिखा- ब्यूटीफुल।
अभीपढ़ें– Neeraj Chopra ने Allu Arjun के साथ दिया ‘पुष्पा’ पोज, रणवीर संग भी किया जबरदस्त डांस, देखें वायरल वीडियो
वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस को अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्भ में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, नागा चैतन्य और शाहरुख के साथ स्क्रीन शेयर करते देखा गया था।
अभीपढ़ें– मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें