Kartik Aaryan Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri: कार्तिक आर्यन की लेटेस्ट फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और औंधे मुंह जा गिरी. 25 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म को सोशल मीडिया पर भी कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल सका. वहीं फिल्म के फ्लॉप होने के बाद कार्तिक आर्यन ने बड़ा कदम उठाया है. एक्टर ने बड़ा दिल दिखाते हुए अपनी फीम में भारी कटौती की है. वहीं कार्तिक के इस फैसले पर कुछ लोग उनकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं. चलिए आपको भी बताते हैं आखिर एक्टर ने अपनी फीस से कितने रुपये कम किए हैं.
कार्तिक आर्यन ने उठाया बड़ा कदम
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने अपनी इस रोमांटिक फिल्म का जोरों-शोरों से प्रमोशन किया था. इसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाल नहीं कर पाई और फिल्म पर फ्लॉप का टैग लग गया. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के फेलियर को देखते हुए एक्टर ने अपनी फीस में से लगभग 15 करोड़ मेकर्स को वापस लौटा दिए हैं. वहीं अभी तक इस पर एक्टर कार्तिक आर्यन ने कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Jana Nayagan को इस दिन रिलीज करने की फिराक में मेकर्स, कोर्ट के फैसले पर टिकी सबकी निगाहें
---विज्ञापन---
प्रमोशन में लगाई थी जी-जान
दरअसल फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस दौरान रणवीर सिंह की 'धुरंधर' सिनेमाघरों में छाई हुई थी, 'धुरंधर' की सक्सेस के बीच कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' दब कर रह गई और बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई. जबकि रिलीज से पहले कार्तिक और अनन्या ने अपनी फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, लेकिन इसका रिजल्ट उल्टा ही दिखाई दिया.
यह भी पढ़ें: ‘जुबान पर काबू रखूंगा और…’, सरेआम गंदी बात करने पर हनी सिंह को हुआ पछतावा; वीडियो में मांगी माफी
पहले भी कार्तिक उठा चुके हैं ये कदम!
वहीं ये ही वजह है कि कार्तिक आर्यन ने ये फैसला लिया और धर्मा प्रोडक्शन को 15 करोड़ की रकम लौटा दी. रिपोर्ट्स के अनुसार ये पहली बार नहीं हुआ है जब कार्तिक ने ये फैसला लिया है. साल 2023 में आई कार्तिक की 'शहजादा' फिल्म भी फ्लॉप हो गई थी, जिसके बाद मेकर्स को भारी नुकसान पहुंचा था. कार्तिक ने उस दौरान भी बड़ा दिल दिखाया था और मेकर्स को सपोर्ट करते हुए अपनी फीस का कुछ हिस्सा वापस कर दिया था.