TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

oops मोमेंट का शिकार हुईं Karisma Kapoor, गिरते-गिरते बचीं एक्ट्रेस, वीडियो हुआ वायरल

Karisma Kapoor oops Moment: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के साथ ऊप्स मोमेंट हो गया। कजर आदर जैन की रोका सेरेमनी में पहुंचीं एक्ट्रेस ने वक्त पर खुद को संभाल लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता।

Karisma Kapoor
Karisma Kapoor oops Moment: मुंबई में शनिवार शाम को रीमा कपूर के लाडले आदर जैन और अलेखा आडवाणी की रोका सेरेमनी रखी गई। इस मौके पर पूरा कपूर खानदान नए जोड़े को अपना आशीर्वाद देने पहुंचा। एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने भी इस मौके पर अपनी मौजूदगी से सभी का ध्यान खींचा। हालांकि इस दौरान उनके साथ एक हादसा हो गया। करिश्मा कपूर के साथ ऊप्स मोमेंट हो गया। क्या हुआ पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

ऊप्स मोमेंट का शिकार हुईं करिश्मा कपूर

रोका सेरेमनी के मौके पर करिश्मा काले और सुनहरे रंग के एथनिक सूट में काफी खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आईं। लेकिन जैसे ही करिश्मा वेन्यू पर पहुंचीं, उनके साथ छोटा सा हादसा हो गया। दरअसल करिश्मा कपूर अपनी कार से बाहर निकलते हुए एक छोटे से हादसे का शिकार हो जाती हैं। वो आगे चलते हुए अचानक अपना संतुलन खो देती हैं, लेकिन फिर वक्त रहते खुद को संभाल लेती हैं। करिश्मा को तुरंत उनके स्टाफ के लोग सपोर्ट देते हैं। अगर उन्होंने खुद को नहीं संभाला होता तो वो नीचे गिर भी सकती थीं।

करिश्मा के आत्मविश्वास ने जीता दिल

इस हादसे के बावजूद करिश्मा का आत्मविश्वास देखने ही बनता था। वो तुरंत ही पैपराजी की तरफ मुस्कुराते हुए बढ़ीं और कैमरे के सामने अपनी खूबसूरत मुस्कान के साथ पोज दिए। फिर उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में उनसे कहा, 'वो मत डालना अभी'। हालांकि पैपराजी ने करिश्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और अब ये काफी वायरल हो रहा है।

रणबीर मां नीतू के साथ पहुंचे

इस इवेंट में करिश्मा अकेली स्टार नहीं थीं। आदर जैन और अलेखा आडवाणी की रोका सेरेमनी में बॉलीवुड के कई और बड़े सितारे मौजूद थे। रणबीर कपूर और उनकी मां नीती कपूर भी इस खास मौके पर पहुंचे थे। नीतू कपूर एक चमचमाती गुलाबी साड़ी में दिखीं, जबकि रणबीर कपूर ने क्लासिक काले रंग की ड्रेस में अपने लुक को पूरा किया। दोनों ने रीमा जैन के घर के बाहर एक साथ पोज दिए। यह भी पढ़ें: रितुपर्णा सेनगुप्ता की मां का निधन, इस जानलेवा बीमारी से थमीं नंदिता की सांसें


Topics:

---विज्ञापन---