TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Indian Idol 14 में भर आईं Karisma Kapoor की आंखें, इस शख्स को याद कर रोते-रोते बोलीं- ‘हम इनकी वजह से यहां है’

Indian Idol 14: बात अगर सिंगिंग रिएलिटी शो की हो, तो 'इंडियन आइडल' का नाम आना तो लाजमी है। इस शो की बड़ी फैन फॉलोइंग है।

INSTAGRAM
Indian Idol 14: बात अगर सिंगिंग रिएलिटी शो की हो, तो 'इंडियन आइडल' का नाम आना तो लाजमी है। इस शो की बड़ी फैन फॉलोइंग है और दर्शकों को शो के हर एपिसोड का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार शो का 14वां सीजन चल रहा है और इसे शुरू हुए 1 महीना बीत गया है। वहीं, इस बार भी शो में बेहद शानदार सिंगर्स ने एंट्री ली है और सभी अपना दम दिखा रहे है। इस बीच अब शो का लेटेस्ट प्रोमो भी सामने आ गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि इस बार शो में मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर आईं है। यह भी पढ़ें- Salman Khan ने पूछा- ओरी क्या करते हैं? तो ओरहान अवात्रामणि ने खुद ही कर दिया खुलासा

महिमा भट्टाचार्जी की परफोर्मेंस देख भर आईं Karisma Kapoor की आंखें

हाल ही में सामने आए शो के लेटेस्ट प्रोमो में साफ देखा जा सकता है कि करिश्मा कपूर शो की कंटेस्टेंट महिमा भट्टाचार्जी की परफोर्मेंस देख रही है और इसे देखते हुए उनकी आंखें भर आईं। इतना ही नहीं बल्कि महिमा के अंदाज को देखते हुए करिश्मा को अपने खास की भी याद आ गई। प्रोमो में इमोशनल करिश्मा बेहद दुखी नजर आई। बता दें कि इस प्रोमो में करिश्मा की आंखें इसलिए नम हुई क्योंकि महिमा ने करिश्मा कपूर के दादा और लेजेंड राज कपूर के जोकर लुक का लिया था। लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

जज श्रेया घोषाल भी हुईं भावुक

प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि महिमा राज कपूर की फिल्म जोकर के गाने 'जीना यहां मरना यहां' पर परफॉर्मेंस दे रही हैं। अपने दादा के गाने को सुन करिश्मा अपने आंसू रोक नहीं पाईं और रो पड़ी हैं। इतान ही नहीं बल्कि वीडियो में करिश्मा कहती नजर आई कि आज हम जहां भी हैं वे सिर्फ इनकी वजह से ही हैं। इसके बाद सिर्फ करिश्मा ही नहीं जज श्रेया घोषाल भी भावुक हो गई। वहीं, अब ये प्रोमो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। यूजर्स भी जमकर इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि सही कहा। दूसरे यूजर ने लिखा कि हॉर्ट टचिंग वीडियो। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर इस वीडियो पर कर रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---