TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Scoop Trailer Out: रिपोर्टर बनीं करिश्मा तन्ना करेंगी सिस्टम से लड़ाई, क्राइम ड्रामा सीरीज का दूसरा ट्रेलर आउट

Scoop Trailer Out: आजकल फैंस को ओटीटी पर आने वाली हर सीरीज का अपडेट चाहिए। इसके लिए फैंस लगातार एक्टिव भी रहते हैं। वहीं, इस बीच करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) की मचअवेटेड वेब सीरीज ‘स्कूप’ (Scoop) का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए एक बड़ा अपडेट हैं। दरअसल, अब सीरीज के दूसरे ट्रेलर को भी […]

Scoop Trailer Out
Scoop Trailer Out: आजकल फैंस को ओटीटी पर आने वाली हर सीरीज का अपडेट चाहिए। इसके लिए फैंस लगातार एक्टिव भी रहते हैं। वहीं, इस बीच करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) की मचअवेटेड वेब सीरीज 'स्कूप' (Scoop) का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए एक बड़ा अपडेट हैं। दरअसल, अब सीरीज के दूसरे ट्रेलर को भी रिलीज कर दिया गया है।

क्राइम रिपोर्टर को किया शूटआउट 

करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) की अपकमिंग सीरीज 'स्कूप' (Scoop) का एक और ट्रेलर रिलीज हो गया है। सीरीज के ट्रेलर में साफ देखा जा सकता है कि- किस तरह अंडरवर्ल्ड के छोटा राजन के इशारे पर एक क्राइम रिपोर्टर को शूटआउट किया जाता है। वहीं, इसके बाद इस मामले में जागृति नाम की क्राइम रिपोर्टर को फंसा दिया जाता है।

कैसे खुद को इनोसेंट साबित कर सकेगी जागृति 

वहीं, इसमें ये देखने वाली बात होगी कि जागृति अपने आपको इनोसेंट साबित कर सकेगी या नहीं। फैंस को सीरीज का ये ट्रेलर बेहद पसंद आ रहा है। वहीं, ट्रेलर में जागृति बनी करिश्मा तन्ना और हरमन बावेजा की एक्टिंग बेहद जबरदस्त हैं।

मर्डर के इल्जाम में फंसी होनहार क्राइम रिपोर्टर

सीरीज के ट्रेलर में साफ देखा जा सकता है कि एक क्राइम रिपोर्टर की मौत हो जाती है और इसका इल्जाम दूसरे क्राइम रिपोर्टर लगता है। इसके साथ ही इस वेब सीरीज में जागृति एक होनहार क्राइम रिपोर्टर के रुप में दिखाई जाती है, जिसके काम को हर कोई सराहता है। वहीं, इसने सात सालों में तीन प्रमोशन भी लिए हैं। ऐसे में इन सबमें उलझी जागृति कैसे खुद का बचा पाएगी ये देखने वाली बात होगी। वहीं, अब फैंस को इस सीरीज के रिलीज होने का इंतजार हैं।

इस दिन रिलीज होगी सीरीज

बता दें कि वेब सीरीज 'स्कूप' (Scoop) को अगले महीने 2 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज किया जाएगा। वहीं, इस सीरीज के चर्चे तो हर ओर हो ही रहे हैं। साथ ही सीरीज के ट्रेलर को भी अब हर कोई सराह रहा है। अब फैंस को इसके रिलीज होने का इंतजार हैं।


Topics:

---विज्ञापन---