---विज्ञापन---

1.3 करोड़ की धोखाधड़ी का शिकार हुए Karishma Tanna के पति और उनके एक्टर दोस्त, FIR हुई दर्ज

Fraud With Karishma Tanna Husband And Samir Kochhar: करिश्मा तन्ना के पति और उनके दोस्त के साथ एक बड़ा स्कैम हुआ है। एक्टर समीर कोचर और वरुण बंगेरा को किसी ने 1.3 करोड़ का चूना लगा दिया। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 22, 2023 17:25
Share :
Fraud With Karishma Tanna Husband And Samir Kochhar
Image Credit: Instagram

Fraud With Karishma Tanna Husband And Samir Kochhar: पॉपुलर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) के पति यानी बिजनेसमैन वरुण बंगेरा (Varun Bangera) के साथ हाल ही में हुई बड़ी धोखाधड़ी का किस्सा सामने आया है। वरुण बंगेरा और उनके एक्टर दोस्त समीर कोचर (Samir Kochhar) के साथ अब एक बड़ा फ्रॉड हुआ है। इन दोनों को किसी ने पूरे 1.3 करोड़ का चूना लगा दिया है जिसके बाद अब पुलिस की इस मामले में एंट्री हो गई है। तो चलिए जानते हैं आखिर पूरा मामला किया है।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर भारी पड़ीं ये विदेशी हसीनाएं, Deepika Padukone का नाम भी लिस्ट में शामिल

---विज्ञापन---

1.3 करोड़ का फ्रॉड

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वरुण बंगेरा और समीर कोचर ने रियल एस्टेट डेवलपमेंट बिजनेस से जुड़े एक कपल के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज कराई है। इस FIR में कहा गया है कि प्रोनित नाथ और अमीषा नाथ ने कथित तौर पर इन दोनों के साथ 1.3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। दरअसल, एक्टर समीर कोचर ने अपनी इस शिकायत में दावा किया है कि इन दोनों ने अपार्टमेंट बेचने का नाटक करते हुए उनसे 58.50 लाख की धोखाधड़ी की। वहीं, उन्होंने कथित तौर पर उनके दोस्त वरुण बंगेरा के साथ 44.66 लाख का फ्रॉड किया है।

इन धाराओं में दर्ज हुई FIR

ऐसे में 21 अक्टूबर, 2023 को मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन में इस मामले पर FIR दर्ज की गई है। IPC की धारा 409 (आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी), और 120 (B) (आपराधिक साजिश) के तहत अब इस केस में जांच की जा रही है। बता दें, दिसंबर 2020 में समीर कोचर अपनी पत्नी राधिका कोचर और दोस्त वरुण बंगेरा संग प्रॉपर्टीज देख रहे थे। ऐसे में वो प्रोनित नाथ और अमीषा नाथ से मिले, जिन्होंने बांद्रा पश्चिम के पाली गांव में एक चार मंजिल की इमारत बनाने का प्लान तैयार किया। जिसे बाद में बेचने का सोच रहे थे।

ऐसे की धोखाधड़ी

9 दिसंबर, 2020 को चेक के जरिए टोकन अमाउंट दे दिया गया। बाद में, एक्टर और बंगेरा को पता चला कि जिस प्रॉपर्टी को वे खरीदने का सोच रहे थे उस पर पहले से ही ऋण था। क्योंकि नाथ ने जमीन को एक फाइनेंशियल कंपनी के पास गिरवी रख दिया था। लगातार पूछताछ के बाद नाथ ने उन्हें कहा था कि 3 जून, 2022 को कंस्ट्रक्शन खत्म हो जाएगा। मगर 23 जून को नाथ ने व्हाट्सएप मैसेज कर एक्टर और वरुण बंगेरा को बताया कि उन्होंने प्रॉपर्टी बेचने का मन बदल दिया है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 22, 2023 04:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें