---विज्ञापन---

Kareena और Priyanka की कैटफाइट का 19 साल बाद हुआ खुलासा, एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

Kareena Priyanka Catfight: करीना और प्रियंका के बीच कैटफाइट तब की बात है जब करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा ने 2004 में अक्षय कुमार के साथ फिल्म एतराज में एक साथ काम किया था।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Oct 14, 2023 15:16
Share :
Kareena Priyanka Catfight
image Cedit: social media

Kareena Priyanka Catfight: करीना कपूर की फिल्म जाने जां ओटीटी पर रिलीज हुई थी। यह फिल्म लोगों को पसंद आई है और वह इसको लेकर पॉजिटिव रिएक्शन दे रहे हैं। करीना कपूर को लेकर एक किस्सा काफी मशहूर है कि उनके और प्रियंका चोपड़ा के बीच कैटफाइट हुई थी। हालांकि अब करीना कपूर ने इसपर सफाई दी है। यह तब की बात है जब करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा ने 2004 में अक्षय कुमार के साथ फिल्म एतराज में एक साथ काम किया था।

 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘खेलेंगे हम शान से…’, Ind VS Pak Match से पहले Bollywood Celebs ने की जीत की दुआएं

 

---विज्ञापन---

कैटफाइट थी अफवाह!

प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर के बीच काफी समय से कोल्ड वार की खबरें और अफवाहें आती रही हैं। असल में 2000 के दशक की शुरुआत में जब वह एक म्यूजिक इवेंट के लिए यात्रा कर रहीं थी, तब उनके बीच ‘कैटफाइट’ की अफवाहें भी थीं हालांकि, अब करीना कपूर खान ने कैटफाइट को लेकर अपनी बात रखी है। जब उनसे पूछा गया कि क्या यह सच है, तो उन्होंने कहा कि यह सब बकवास था।

हर कोई कर रहा था कैटफाइट

एक इंटरव्यू में करीना कपूर से एक्ट्रेस के एक-दूसरे के खिलाफ होने और दोनों की कैटफाइट के बारे में पूछा गया। इसका जवाब देते हुए करीना ने कहा, हे भगवान, 90 का दशक इससे भरा हुआ था, 90 का दशक शुरू हुआ और 2000 में, हर कोई कैटफाइट कर रहा था। कुछ भी बोल दो और कैटफाइट शुरू हो जाती थी। इसके बाद उन्होंने कहा कि आजकल ऐसी बातें इतनी कम सुनने को मिलती हैं। हालांकि वह इस बात से सहमत थी कि ऐसा हो सकता है, लेकिन अब चीजें ठीक हो गई हैं।

करीना ने बताई सच्चाई

करीना से पूछा गया कि क्या उनके और प्रियंका के बीच की कैटफाइट सच थी। इसके जवाब में करीना ने कहा, नहीं नहीं सब बकवास है। उस वक्त जब मैं ये सब सुनती थी तो सोचती थीं ये सब क्या हो रहा है? लेकिन मुझे लगता है कि शायद हम सभी में वह एनर्जी थी। आप जानते हैं, कुछ ऐसी चीज जहां हम सभी खुद को साबित करना चाहते थे। जब उनसे पूछा गया कि क्या यह कम्पटीशन को लेकर था, तो उन्होंने कहा किया कि यह ‘सबसे अच्छा बनने’ की चाहत के बारे में था।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Oct 14, 2023 03:16 PM
संबंधित खबरें