---विज्ञापन---

100 करोड़ के घर में रहती है ये एक्ट्रेस, 33 करोड़ के स्विटजरलैंड घर की है मालकिन, पहचाना कौन?

Kareena Kapoor: आज हम आपको बी-टाउन की एक ऐसी हसीना के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद शानदार लाइफस्टाइल फॉलो करती है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 24, 2023 19:08
Share :
Kareena Kapoor
instagram

Kareena Kapoor: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं, जो बेहद लग्जरी लाइफस्टाइल जीती है। इतना ही नहीं बल्कि अपने अलग और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए खूब जानी भी जाती हैं।

आज हम आपको बी-टाउन की एक ऐसी ही हसीना के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद शानदार लाइफस्टाइल फॉलो करती है। चलिए जानते हैं कि आखिर कौन है ये हसीना…

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- इस शख्स से बेइंतहा प्यार करते हैं Ranbir Kapoor, गले पर बनाया टैटू तो वायरल हुआ वीडियो

एक्ट्रेस करीना कपूर खान

दरअसल, हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस करीना कपूर की, जिनका इंडस्ट्री में अपना एक अलग ही जलवा है। करीना की अपनी फैन फॉलोइंग भी है और उनके फैंस उन्हें बेहद प्यार करते हैं। बता दें कि एक्ट्रेस मुंबई में अपने पति सैफ अली खान और अपने दोनों बच्चों तैमूर और जेह के साथ सतगुरु शरण अपार्टमेंट में रहती हैं। मशहूर इंटीरियर डिजाइनर दर्शिनी शाह द्वारा डिजाइन किया गया यह घर चार मंजिलों का है।

103 करोड़ से अधिक की कीमत- रिपोर्ट्स

बता दें कि करीना का ये अपार्टमेंट बांद्रा में स्थित है और इसमें तीन बेडरूम और एक मंजिल पर एक शानदार हॉल है। इसके अलावा इसे शाही अंदाज देने के लिए इंटीरियर का रंग सफेद और भूरा रखा गया है। जीक्यू इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अपने पॉश लोकेशन और अद्भुत इंटीरियर के साथ करीना कपूर के घर की कीमत 103 करोड़ से अधिक होने का अनुमान है।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

News24 Whtasapp Channel

पढ़ने के भी शौकीन हैं सैफ अली खान और करीना कपूर 

सैफ अली खान और करीना कपूर खान को पढ़ने का शौक भी है। इसीलिए घर में एक कोना किताबों के लिए भी बनाया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार दुनिया भर की चुनिंदा किताबें यहां देखी जा सकती हैं। 2017 तक करीना कपूर खान अपने परिवार के साथ बांद्रा के फॉर्च्यून हाइट्स में चार मंजिला घर में रहती थीं। 2013 में इसकी कीमत 50 करोड़ रुपये थी।

स्विट्जरलैंड में भी है हॉलिडे होम- रिपोर्ट्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना कपूर खान के पास स्विट्जरलैंड के गस्टाड में एक हॉलिडे होम भी है, जिसकी कीमत 33 करोड़ रुपये है। यह कपल हरियाणा के पटौदी में हरियाली के विशाल विस्तार और पटौदी पैलेस का भी मालिक है।

करीना कपूर खान के लग्जरी बैग की कीमत 13 लाख रुपये- रिपोर्ट्स

इतना ही नहीं बल्कि करीना कपूर खान को लग्जरी बैग्स का भी शौक है। उनके कलेक्शन में क्लासिक चैनल क्विल्टेड, गोल्ड चेन फ्लैप बैग शामिल है जिसकी कीमत लगभग 8,48,000 रुपये है। उनके पास एक और खास चीज हर्मेस बिर्किन है जिसकी कीमत कथित तौर पर 13 लाख रुपये है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 24, 2023 07:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें