TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

सिर्फ 2 घंटे में इस हीरोइन ने ट्राई किए थे 130 जोड़ी कपड़े, डिजाइनरों पर डायरेक्टर ने खर्च कर दिए करोड़ों रुपए

Kareena Kapoor Heroine Movie: इस एक्ट्रेस ने सिर्फ 2 घंटे में 130 जोड़ी कपड़े बदले थे. ऐसा एक फिल्म की शूटिंग के दौरान किया जा रहा था, जिसमें उस फिल्म के डाइरेक्टर ने करोड़ों रूपए झोंक दिए थे. आइए जानते हैं पूरी कहानी.

करीना कपूर हीरोइन मूवी,

Kareena Kapoor Fashion in Heroine: बॉलीवुड में कई बड़ी बजट वाली फिल्में बनती हैं. कोई VFX पर ज्यादा पैसे लगाता है, तो कोई सेट बनाने में. मगर इस फिल्म के डायरेक्टर ने हीरोइन को 2 घंटे में 130 जोड़ी कपड़े पहनाएं. वहीं इस एक्ट्रेस ने भी बड़ी शिद्दत के साथ कपड़े पहनकर, मेकअप किया. सभी आउटफिट्स काफी महंगे थे, जिसमें डाइरेक्टर ने करोड़ों रुपए खर्च कर दिए.

यह भी पढ़ें: ‘Baahubali 2 से लेकर Saaho तक…’, इन फिल्मों से प्रभास ने किया है 4430 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन

---विज्ञापन---

कौन थी वो एक्ट्रेस?

करीना कपूर, वो एक्ट्रेस थी, जिन्होंने 2 घंटे में 130 जोड़ी कपड़े बदले. ऐसा उन्होंने 'हीरोइन' फिल्म के लिए ऐसा रिकॉर्ड सेट किया था. इस फिल्म के निर्देशख मधुर भंडारकर थे, जिन्होंने अपनी फिल्म में भर-भरकर ग्लैमर डाला. करीना को इतनी ड्रेसें पहनाने के लिए मधुर ने करोड़ों रुपए खर्च कर दिए. इतने कम समय में ढे़र सारे कपड़े बदलकर करीना ने रिकॉर्ड सेट कर दिया था.

---विज्ञापन---

130 जोड़ी कपड़े पहने

करीना कपूर बॉलीवुड की फैशन क्वीन जानी जाती हैं. उनका हर स्टाइल लोग सालों साल कॉपी करते हैं. अपनी फिल्म 'हीरोइन' के दौरान करीना ने 130 जोड़ी कपड़े बदले थे, जिसके लिए मशहूर निर्देशक मधुर भंडारकर ने करोड़ों रुपए भी खर्च किए. कई कॉस्ट्यूम की लागत लगभग डेढ़ करोड़ तक थी.

यह भी पढ़ें: ‘द राजा साब’ की OTT डील फाइनल! जानिए किस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम

बेबो पर बरसाया पानी की तरह पैसा

मधुर भंडारकर ने करीना कपूर पर पानी की तरह पैसा बहाया. हीरोइन के लिए मधुर भंडारकर ने हर चीज बेस्ट रखी. सिर्फ रियल नहीं बल्कि रील में भी मधुर ने करीना को हीरोइन की तरह रखा. इस फिल्म में करीना ने माही अरोड़ा का किरदार निभाया.

यह भी पढ़ें: रजनीकांत का कैमियो, डबल रोल में अनिल कपूर, 2 घंटे 55 मिनट की वो फिल्म, जो 25 साल पहले निकली थी फ्लॉप, अब इस ओटीटी पर मौजूद


Topics:

---विज्ञापन---