Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

जीरो फिगर से गोल्डन हेयरस्टाइल तक, जब बी-टाउन में Kareena Kapoor ने सेट किए नए ट्रेंड्स

Kareena Kapoor Birthday: कपूर खानदान की लाडली और पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जाने जान को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म के जरिए वह ओटीटी की दुनिया में डेब्यू करने जा रही हैं। साल 2000 में आई फिल्म रिफ्यूजी के जरिए अपने करियर की शुरुआत […]

Image caption: google
Kareena Kapoor Birthday: कपूर खानदान की लाडली और पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जाने जान को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म के जरिए वह ओटीटी की दुनिया में डेब्यू करने जा रही हैं। साल 2000 में आई फिल्म रिफ्यूजी के जरिए अपने करियर की शुरुआत करने वाली करीना ने अपने करियर में अब तक एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। वह बी-टाउन की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं, साथ ही करीना बॉलीवुड में ट्रेंड सेटर भी रही हैं। करीना आज अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। तो चलिए इस खास मौके पर आपको बताते हैं कि करीना ने बॉलीवुड में कैसे ट्रेंड सेट किया- यह भी पढ़ें: Celebs Weird Habits: कोई टॉयलेट में खाता है पपीता तो किसी ने पाला अजगर, इन सेलेब्स के शौक जानकर लगेगा शॉक गोल्डन हेयरस्टाइल करीना को बी-टाउन का ट्रेंड सेटर यूं ही नहीं कहा जाता है। साल 2004 में आई फिल्म एतराज और हलचल में जब करीना ने अपने बालों में गोल्डन कलर कराया तो वह उस वक्त बड़ा ट्रेंड में था। फैंस को यह बहुत पसंद आया था, लेकिन फैशन की दुनिया में आज भी इसे डिजास्टर के तौर पर देखा जाता है। साड़ी का स्टाइल साल 2003 में आई करीना की फिल्म चमेली में करीना ने बेहद ही सेक्सी अंदाज में साड़ी पहनी थी। करीना के साड़ी पहनने के इस नए ट्रेंड को देखने के बाद फैंस ने इसे अपनाया भी था। जीरो फिगर करीना कपूर को सबसे ज्यादा उनके फिगर के लिए जाना जाता है। साल 2008 में आई फिल्म टशन में करीना को जीरो फिगर में देखने के बाद फैंस में खूब खलबली मच गई थी। इसके बाद लोगों में जीरो फिगर को लेकर काफी क्रेज देखने को मिला था। तोड़े मिथक सैफ अली खान से शादी के बाद जब करीना के दो बेटे हो गए तो कई बार लोगों ने कहा कि उनको शादी और बच्चों के बाद काम मिलना बंद हो जाएगा। लेकिन करीना ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, 'लोगों के मिथक गलत साबित हुए और मुझे कई फिल्मों के ऑफर मिले।'


Topics:

---विज्ञापन---