---विज्ञापन---

क्या पर्दे पर Sara की मां बनने को राजी होंगी Kareena Kapoor? Bebo का जवाब कर देगा हैरान

Kareena Kapoor On Playing Sara Ali Khan Mother: करीना कपूर ने अब एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने रिवील किया कि क्या वो फिल्मों में सारा अली खान की मां का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 16, 2023 12:56
Share :
Kareena Kapoor On Playing Sara Ali Khan Mother
Image Credit: Instagram

Kareena Kapoor On Playing Sara Ali Khan Mother: करीना कपूर (Kareena Kapoor) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस हाल ही में करण जौहर के पॉपुलर सेलिब्रिटी चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ (Koffee With Karan Season 8) में दिखाई दीं। इस शो में उन्होंने कई ऐसी बातें की जिसने सभी का ध्यान खींच लिया। एक्ट्रेस ने पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक पर काफी कुछ कहा है। ऐसे में करण ने मौके का फायदा उठाते हुए उनसे शो में कुछ ऐसा पूछ लिया जिसका जवाब सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। अब करण जौहर (Karan Johar) ने बेबो से पूछा कि क्या वो फिल्मों में सारा अली खान (Sara Ali Khan) की मां का किरदार निभाएंगी? इस पर करीना ने क्या कहा चलिए जानते हैं।

यह भी पढ़ें: Jennifer Winget ने की टीवी पर कमबैक की अनाउंसमेंट, बेस्ट फ्रेंड संग फिर स्क्रीन शेयर करेंगी एक्ट्रेस

---विज्ञापन---

फिल्म में सारा की मां बनेंगी बेबो?

दरअसल, रैपिड फायर राउंड में करण ने करीना से सवाल किया, ‘अगर आपसे किसी फिल्म में सारा की मां का किरदार निभाने के लिए कहा जाए तो क्या आप ऐसा करेंगी?’ इस पर करीना ने बड़ी समझदारी से जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं एक एक्टर हूं। मैं सभी उम्र के किरदार निभा सकती हूं। तो कुछ भी हो सकता है। इसके बाद करण ने आगे पूछा, ‘तो क्या आप इसके लिए तैयार हैं?’ वहीं, करीना ने भी जवाब देते हुए कहा, ‘मैं एक्टिंग जैसी हर चीज के लिए तैयार हूं।’

पर्सनल लाइफ में कैसा है रिश्ता?

अब करीना का ये जवाब फैंस को भी दंग कर गया है। इसी एपिसोड में एक तरफ करीना को खुद को हॉट बताया था। वहीं, वो फिल्मों में अपनी सौतेली बेटी की मां बनने को तैयार हैं ये जानकर फैंस को झटका लगा है। बता दें, पर्सनल लाइफ में भी सारा और करीना का बॉन्ड काफी अच्छा है। इन दोनों की कई तस्वीरें सामने आती हैं। हालांकि, सारा अपने पापा की दूसरी पत्नी को मां नहीं बुलातीं। दोनों दोस्तों की तरह रिश्ता रखती हैं और एक दूसरे को अपना परिवार भी मानती हैं।

यह भी पढ़ें: Karan Johar और Kareena Kapoor के रिश्ते में फिर आई दरार? BFF को अनफॉलो करना चाहती हैं बेबो; खुद बताई वजह

आलिया ने भी किए खुलासे

वहीं, अब फैंस इन दोनों को साथ में फिल्म करते हुए देखने के लिए बेकरार हो रहे हैं। सभी को इंतजार है कि कब वो वक्त आएगा जब करीना कपूर और सारा अली खान स्क्रीन पर साथ नज़र आएंगी। वैसे बात अगर शो की करें करीना के साथ आलिया भट्ट ने भी करण के सामने कई बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने अपनी बेटी की फोटो लीक होने से लेकर पति के ट्रोल होने पर अपना रिएक्शन दिया है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 16, 2023 12:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें