TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

शादी की खबरों पर Karan Wahi ने लगाया फुल स्टॉप, Jennifer Winget संग रिश्ते पर दी सफाई

Karan Wahi And Jennifer Winget Wedding Rumor: पिछले कुछ दिनों में Karan Wahi और Jennifer Winget की शादी से जुड़ी अफवाह चारों तरफ फैली हुई थी. इस बीच उन्होंने खुद इस रिश्तें पर सफाई दी है. आइए जानते हैं.

Karan Wahi And Jennifer Winget Wedding Rumor

Karan wahi Jennifer Winget Relationship: आजकल एक्टर Karan Wahi और Jennifer Winget काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. मुख्य कारण है उनकी शादी की अफवाह. आखिरकार, इस अफवाह की सफाई खुद करन वाही ने दी है. उन्होंने अपने और जेनिफर के रिश्ते पर खुलकर बात की है. आइए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: ‘वो हीरोइन मटेरियल नहीं…’, Pooja Bhatt के शॉकिंग स्टेटमेंट पर Manisha Rani ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘खुद पर…’

---विज्ञापन---

करन वाही ने बताई रिश्ते की सच्चाई

Hindustan Times की रिपोर्ट के अनुसार, Karan Wahi ने अपनी और जेनिफर की शादी की अफवाह को फेक बताया है. उन्होंने बताया कि यह 'फेक न्यूज' है. बता दें कि जेनिफर और करन एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. लेकिन उनकी इस दोस्ती को फैंस ने रिश्ते का नाम दे दिया था, जो की झूठ है. करन और जेनिफर किसी तरह के रोमांटिक रिलेशनशिप में नहीं हैं. वे सिर्फ दोस्त हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: वो डायरेक्टर जिसने कॉमेडी से ऑडियंस के दिलों में बनाया घर, अब बेटी ‘सुपरहीरोइन’ बन जीत रही दिल; पहचाना कौन?

दोनों एक्टर्स की पक्की दोस्ती

करन और जेनिफर दोनों बहुत अच्छे दोस्त गैं. उन्होंने कई शो में काम किया, जिसमें 'दिल मिल गए' में जेनिफर ने डॉ रिदिमा गुप्ता, वहीं करन ने डॉ सिद्धांत मोदी का रोल निभाया था. इसके अलावा इस जोड़ी को Raisinghani vs Raisinghani वेबसीरीज में भी साथ देखा जा चुका है. इस वेबसीरीज में दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. इसके बाद से ही इन दोनों के रिश्ते की अफवाह की आग जोर पकड़ने लगी थी.

करन और जेनिफर की पर्सनल लाइफ

Jennifer Winget ने 2012 में करन सिंह ग्रोवर के साथ शादी की थी. लेकिन 2 साल बाद ही 2014 में दोनों ने तलाक ले लिया. वहीं करन वाही का नाम उदिति सिंह से जोड़ा जाता है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक वे 2020 से लेकर 2021 तक रोमांटिक रिलेशनशिप में थे.

यह भी पढ़ें: Arijit Singh ने किस गाने से बॉलीवुड में की एंट्री? आते ही बन गए थे आशिकों के फेवरेट; फिर जमाई धाक


Topics:

---विज्ञापन---