---विज्ञापन---

सड़क पर पीछा किया, गालियां दीं… मुश्किल से बची Karan Wahi की जान, क्या है मामला?

Karan Wahi Harassed On The Road: करण वाही के साथ सड़क पर किसी ने पहले झगड़ा किया और फिर उनका पीछा करता रहा। ऐसे में अब एक्टर ने उस शख्स के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 19, 2024 12:37
Share :
Karan Wahi Harassed On The Road
करण वाही के साथ सड़क पर हुई बदसलूकी

Karan Wahi Harassed On The Road: पॉपुलर एक्टर करण वाही (Karan Wahi) को लेकर एक शॉकिंग खबर आई है। एक्टर के साथ हाल ही में एक ऐसा किस्सा हुआ जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे और आपको भी करण वाही की टेंशन होने लगेगी। करण के साथ अब सड़क पर किसी ने बदसलूकी की है। एक्टर बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर वहां से वापिस घर लौटे हैं। खुद करण वाही ने अपने साथ हुई आपबीती अब दुनिया को सुनाई है जिसे सुनकर आपको भी झटका लग सकता है। बता दें, करण वाही फिल्म और टीवी जगत का पॉपुलर चेहरा हैं। वो कई साल से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव बने हुए हैं। ऐसे में उन्हें काफी पॉपुलैरिटी हासिल है और सभी लोग एक्टर से काफी प्यार करते हैं।

यह भी पढ़ें: 35 साल की उम्र में मां बनेंगी Bigg Boss की ये फेमस कंटेस्टेंट, जानिए कब आएगा बेबी?

---विज्ञापन---

करण वाही के साथ सड़क पर हुई बदतमीजी

खासकर लड़कियों के बीच करण वाही की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। एक्टर की चॉकलेट बॉय वाली इमेज उनकी फीमेल फैंस को बेहद पसंद है। लेकिन अब इसी चॉकलेट बॉय के साथ बीच सड़क पर किसी ने गंदी हरकत कर दी। अब करण वाही का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर कर फैंस को बताया है कि सड़क पर उनके साथ किसी ने बदतमीजी की है और मामला पुलिस तक पहुंच चुका है। इंस्टा स्टोरी पर उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा- ‘मैंने रोड पर राइट कट लिया था क्योंकि मेरे आगे एक कार थी। इस आदमी ने मुझे अब्यूज किया और कहा कि कट कैसे मारा और इसके बाद वो बड़बड़ाता रहा कि तेरे जैसे दो कौड़ी के टीवी एक्टर्स बहुत देखे हैं।’

Karan Wahi Harassed On The Road

करण वाही की सड़क पर हुई लड़ाई

Karan Wahi Harassed On The Road

करण वाही ने की पुलिस कंप्लेंट

गालियां देते हुए शख्स ने किया पीछा

अपने इस पोस्ट में करण वाही ने आगे लिखा, ‘मैंने उसके स्कूटर की चाबी ले ली और थोड़ी देर बाद वो चाबी वापिस कर दी और वहां से चला आया। फिर उस शख्स ने मेरा तब तक पीछा किया जब तक मैं पुलिस स्टेशन पर नहीं रुका। उसके बाद भी वो शख्स मुझे गालियां देता रहा और कहता रहा कि उसका पुलिस से कनेक्शन है और वो ये सुनिश्चित करेगा कि मुझे इसका खामियाजा भुगतना पड़े।’ ये पढ़कर एक्टर के फैंस घबरा गए थे। लोगों को करण वाही की सेफ्टी की चिंता होने लगी। लेकिन बता दें, अब ये मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंच चुका है और करण वाही एकदम सुरक्षित हैं।

---विज्ञापन---

मुंबई पुलिस से एक्टर ने की शिकायत

अपनी अगली स्टोरी में उन्होंने फैंस को इस केस पर अपडेट देते हुए लिखा है- ‘मैं सेफ हूं। मैं घर पर हूं। पुलिस से बात की है। उम्मीद है ये मामला सुलझ जाएगा।’ इस पोस्ट के साथ करण ने मुंबई पुलिस को टैग कर उन्हें शुक्रिया अदा किया है। फैंस तो अब यही सोचकर राहत की सांस ले रहे हैं कि एक्टर सही सलामत हैं और उन्हें कोई खरोंच नहीं आई। ये हादसा किसी के भी रोंगटे कर सकता है। अगर एक सेलिब्रिटी के साथ ऐस कुछ हो रहा है तो सोचने वाली बात है आम लोगों के लिए ये खतरा कितना बड़ा है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 06, 2024 04:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें