TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Karan Kundra-Tejasswi Prakash Wedding: ‘नागिन’ से शादी के सवाल पर करण कुंद्रा बोले- अगले महीने बजेगी शहनाई

Karan Kundra-Tejasswi Prakash Wedding: छोटे पर्दे यानी टीवी के सबसे रोमांटिक कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश बहुत जल्द शादी करेंगे। ऐसा करण ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वो और बहुत जल्द तेजस्वी से शादी करने का प्लान कर रहे हैं। दरअसल, फिलहाल करण अपने नए शो इश्क में घायल के प्रमोशन में […]

Karan Kundra-Tejasswi Prakash Wedding
Karan Kundra-Tejasswi Prakash Wedding: छोटे पर्दे यानी टीवी के सबसे रोमांटिक कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश बहुत जल्द शादी करेंगे। ऐसा करण ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वो और बहुत जल्द तेजस्वी से शादी करने का प्लान कर रहे हैं। दरअसल, फिलहाल करण अपने नए शो इश्क में घायल के प्रमोशन में लगे हुए हैं और इस दौरान ही करण ने तेजस्वी के साथ अपने वेडिंग प्लान शेयर किए, जिससे उनके फैंस को भी बहुत खुशी हुई और सभी बहुत जल्दी इन दोनों को शादी करते हुए देखना चाहते हैं। और पढ़िए -I.S Johar Birth Anniversary: बॉलीवुड के सबसे रंगीन मिजाज शख्स थे जौहर, बाएं हाथ का खेल था शादी करना, तलाक देना!

रोमांटिक डेट्स पर स्पॉट होते हैं करण और तेजस्वी 

हाल ही में वैलेंटाइन डे पर करण ने तेजस्वी प्रकाश को बड़े ही शायराना अंदाज में वैलेंटाइन डे विश किया था। इसके साथ ही अब कपल की शादी की खबरें और सनसनी मचा रही हैं, जिससे ये कपल फिर से सुर्खियों में आ गया हैं। बता दें कि करण और तेजस्वी प्रकाश अक्सर रोमांटिक डेट्स पर जाते हुए स्पॉट होते रहते हैं। इस वजह से दोनों अक्सर चर्चाओं में भी बने रहते हैं। अब इन दोनों की शादी की खबरें एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई हैं।

मार्च में शादी करने के लिए एकदम तैयार हैं करण

बता दें कि हाल ही में करण ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो अगले महिने यानी मार्च में शादी करने के लिए एकदम तैयार हैं। साथ ही करण ने कहा कि बिग बॉस के बाद तो उनके( तेजस्वी के) परिवार वाले भी तैयार थे, लेकिन हमारे काम की कमिटमेंट्स को लेकर देरी हो रही है। और पढ़िए -सेशन कोर्ट के बाहर स्पॉट हुई Rakhi Sawant, बोली- आदिल के पास मेरे 2 करोड़ रुपये हैं इसके साथ ही करण ने बताया कि तेजस्वी का नागिन (नागिन 6 टीवी शो) खत्म होने में नहीं आ रहा। इसके बात तेजस्वी से मजाक करते हुए करण कहते हैं कि- क्या जरूरत थी इतना सक्सेसफुल सीजन देने की और बाद में यह भी पूछते हैं कि- तुम्हारे पास शादी के लिए टाइम कब है?

मैं इस सवाल से कभी बोर नहीं हो सकता हूं- करण

इसके बाद जब करण से सवाल किया गया कि क्या वो डेस्टिनेशनल वेडिंग करेंगे, तो इसका जवाब देते हुए करण बोले कि- मैं तो कहीं भी शादी करने को तैयार हूं, फिल्म सिटी में, सेट पर कहीं भी शादी हो जाए। इसके साथ ही करण से पूछा गया कि वो शादी के सवाल को लेकर बोर नहीं होते हैं, क्योंकि लगातार उनसे ये सवाल किया जाता है, तो करण बोले कि मैं इस सवाल से कभी बोर नहीं हो सकता हूं। और पढ़िए - मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---