TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

करण जौहर की लेटेस्ट फोटो देख फैंस हुए हैरान, पहचान में नहीं आ रहे फिल्ममेकर, यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

करण जौहर को अक्सर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ जाता है। सोशल मीडिया पर फिल्ममेकर कोई ऐसी फोटो पोस्ट कर देते हैं, जो लोगों में चर्चा का विषय बन जाती है। इस वक्त भी इंटरनेट पर कुछ ऐसा ही चल रहा है।

Karan Johar
पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। इन दिनों करण अपनी आने वाले फिल्म 'अकाल' को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि, इसके अलावा करण अपनी फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। इस वक्त इंटरनेट पर फिर से लोग करण को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं और इसकी वजह भी उनकी लेटेस्ट फोटो है।

रेडिट पर सामने आई करण की फोटो

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर करण जौहर की लेटेस्ट फोटो सामने आई, जिसको शेयर करते हुए लिखा गया कि ये करण जौहर की शायद एक सिंगल फोटो होगी, जिसमें वो ढेर सारे मेकअप और चमकीली लाइटों के ब‍िना नजर आ रहे हैं। जैसे ही ये फोटो इंटरनेट पर आई, तो लोगों ने इस पर अपना-अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया। https://www.reddit.com/r/BollyBlindsNGossip/comments/1jswdrg/probably_the_only_close_up_pic_youll_get_without/?rdt=47479

लोगों ने किया ट्रोल

रेडिट से लेकर इंस्टाग्राम तक करण की इस फोटो की चर्चा हो रही है। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि ये तुषार कपूर जैसे लग रहे हैं। दूसरे यूजर ने कहा कि ये क्या हुआ? कटा हुआ आलू या सड़ा-गला फ्रूट? तीसरे यूजर ने कहा कि एड्स हो गया शायद। चौथे यूजर ने कहा कि भाई क्या हो गया, खाना नहीं मिल रहा क्या? एक अन्य ने कहा कि कब्र का मुर्दा लग रहा। [caption id="attachment_1141243" align="alignnone" ] Karan Johar[/caption]

क्या बोले यूजर्स?

एक और यूजर ने कमेंट किया कि अरे, बीमार लग रहा है। एक अन्य ने कहा कि सब ड्रग्स का कमाल है। एक ने कहा कि कुछ खा पी लो करण। एक और ने कहा कि ढांचा। एक ने कहा कि वो बूढ़ा और बीमार लग रहा है। एक ने कहा कि चूसा हुआ आम। एक ने कहा कि सही तो हुआ। एक ने कहा कि मुझे लगता है इसे एचआईवी-एड्स हो गया है। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने करण के फोटो को देखने के बाद किए हैं। यह भी पढ़ें- ‘रप्पा, रप्पा,… गलत वक्त पर गलत जगह पहुंच गया तू…’, अल्लू अर्जुन के फेमस डायलॉग्स


Topics:

---विज्ञापन---