Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Karan Johar किसे कर रहे हैं डेट? सोशल मीडिया पर किया खुलासा

Karan Johar: करण जौहर की लव लाइफ एक बार फिर चर्चा में आ गई है। करण जौहर ने अब कबूल कर लिया है कि वो डेट कर रहे हैं और किसे? वो भी रिवील कर दिया है।

Karan Johar file photo
Karan Johar: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर की लव लाइफ को लेकर शॉकिंग खुलासा हुआ है। वो किसे डेट कर रहे हैं ये तो पूरा हिंदुस्तान जानना चाहता है। करण जौहर का नाम कई लोगों के साथ जुड़ चुका है। साथ ही उनकी सेक्सुएलिटी पर भी सवाल उठते रहे हैं। मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) तो कभी सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ करण के रिलेशनशिप में होने के चर्चे हुए हैं। लेकिन अब सच क्या है वो सबके सामने आ गया है।

करण जौहर ने किसके लिए कबूला प्यार?

खुद करण जौहर ने अब अपनी लव लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल से करण जौहर ने एक नोट शेयर किया है और सबको सच बता दिया है। करण ने अब ये बात खुलेआम एक्सेप्ट कर ली है कि वो सिंगल नहीं है और किसी को डेट कर रहे हैं। अब वो शख्स कौन है ये तो सभी जानना चाहते हैं। करण ने ये भी रिवील किया है कि जिसे वो डेट कर रहे हैं वो उनके लिए क्या-क्या करता है? करण का पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

कौन चुका रहा है करण जौहर के बिल?

करण जौहर ने रिवील करते हुए बताया है कि वो जिसे डेट कर रहे हैं वो उनकी बात सुनता है। इतना ही नहीं उन्हें उनके सपने भी पूरे करने देता है। करण ने आगे लिखा कि वो उनके बिल भी चुकाता है। अब ये कौन है जो करण को न सिर्फ जिंदगी में आगे बढ़कर अपने सपने पूरे करने में मदद कर रहा है, बल्कि उनके बिल तक भर रहा है? ये नाम जानकर फैंस को भी जोरदार झटका लग सकता है। करण ने जो नाम लिया है वो चौंका देने वाला है क्योंकि ये किसी शख्स का नाम नहीं है।   [caption id="attachment_1025154" align="aligncenter" ] Karan Johar[/caption] यह भी पढ़ें: Eisha Singh को बिग बॉस से बेघर करवा सकती हैं ये 5 खामियां, फिनाले से पहले होंगी बाहर?

किसी डेट कर रहे हैं करण?

दरअसल, करण के लिए इतना सब कुछ कोई इंसान नहीं बल्कि इंस्टाग्राम कर रहा है। ऐसे में अब करण जौहर ने रिवील किया है कि वो इंस्टाग्राम को डेट कर रहे हैं और उनका कहना है कि प्यार ना करना क्या होता है? अब उनका ये पोस्ट देखकर फैंस भी चौंक गए हैं। करण जौहर का पोस्ट देखकर पहले तो यही लगा था कि वो अपनी लाइफ में आए किसी स्पेशल इंसान का नाम बताएंगे, लेकिन उन्होंने तो इंस्टाग्राम संग अपनी लव स्टोरी सुनाकर सभी का अटेंशन ग्रैब कर लिया है।


Topics:

---विज्ञापन---