TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Karan Johar ने खोले सालों पुराने सीक्रेट्स, बताया क्यों हुआ था Kajol और Kareena Kapoor से झगड़ा?

Karan Johar On Fight With Kajol And Kareena Kapoor: करण जौहर ने अब ये रिवील किया है कि उनकी काजोल और करीना के साथ आखिर लड़ाई क्यों हुई थी। 'कॉफी विद करण' के लेटेस्ट एपिसोड में आपको ये सीक्रेट पता चलेगा।

Image Credit: Google
Karan Johar On Fight With Kajol And Kareena Kapoor: इन दिनों करण जौहर (Karan Johar) हर तरफ छाए हुए हैं। उनका शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस शो में अक्सर कई सेलेब्स की पर्सनल लाइफ से जुड़े सीक्रेट रिवील हो जाते हैं। लेकिन इस बार कुछ उल्टा हुआ है। अब खुद करण जौहर ने अपने सालों पुराने राज खोल दिए हैं। उन्होंने अब करीना कपूर और काजोल संग हुई अपनी लड़ाई का कारण रिवील कर दिया है। दरअसल, अब लेटेस्ट एपिसोड में सारा अली खान (Sara Ali Khan) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) शो में नज़र आएंगी। ऐसे में इनके साथ करण अपनी बेस्टफ्रेंड काजोल (Kajol) संग लड़ाई का किस्सा सुनाएंगे। यह भी पढ़ें: Singham Again से Kareena Kapoor का लुक रिवील होते ही मचा बवाल, ट्रोल्स बोले ‘अरे यूनिवर्स बन रहा है या भंडारा हो रहा है’

करण ने बेबो से लड़ाई पर खोला राज

वो बताएंगे कि उनकी लाइफ में दो बार अपने करीबी दोस्तों से डिफरेंसेस हुए हैं। 2003 में करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ हुई उनकी लड़ाई के बारे में तो सभी जानते हैं। इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'कल हो ना हो' को लेकर 1.5 साल तक हम दोनों में बात नहीं हुई थी। लेकिन जब करण के पिता को कैंसर हुआ तो करीना ने लड़ाई भूलकर उन्हें फोन किया। करण ने कहा, 'वो ऐसी थी जैसे मुझे नहीं पता कि क्या कहना है। मैंने कहा, कुछ भी मत कहो, मुझे पता है कि तुम यहां हो।'

पिता के निधन के बाद मिट गई दूरी

करण ने आगे कहा, 'जब उनका निधन हुआ, तब वो बैंकॉक में थीं। हम अभी भी ठीक नहीं हुए थे और जब वो अपनी शूटिंग से लौटी तो वो घर आईं। हमने पूरी रात सिर्फ बातें करते हुए बिता दी। हम जहां थे वहीं वापस चले गए। जब हमारी लड़ाई हुई थी तो मैंने कहा कि मैं उससे दोबारा कभी बात नहीं करूंगा।' इसके बाद करण और काजोल में भी अनबन हुई थी। दोनों बेस्टफ्रेंड्स की बातचीत बंद हो गई थी और उन्हें लगा था कि ये रिश्ता अब पहले जैसा नहीं रहेगा। हालांकि, 2 साल बाद करण ने काजोल को मैसेज किया था और यश और रूही की फोटो भेजी थीं।

काजोल से ऐसे सुलझा झगड़ा

करण ने कहा, 'मैंने कहा था कि आपको जवाब देने की जरूरत नहीं है लेकिन मेरे बच्चे यश और रूही ऐसे दिखते हैं। तब काजोल ने रिप्लाई किया और कहा- मैं अभी प्यार से भरी हूं। एक महीने बाद उसने कहा कि मेरा जन्मदिन है। तुम्हें आने की जरूरत नहीं है लेकिन मैं चला गया। हमने एक-दूसरे को गले लगाया, हम रोये और ये खत्म हो गया।'


Topics: