TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

मशहूर एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर लगा 82 हजार का चूना, Karan Johar ने किया रिवील

Karan Johar: करण जौहर की एक्ट्रेस दोस्त के साथ इंस्टाग्राम पर एक फ्रॉड हो गया है। ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए एक्ट्रेस ने अपना बड़ा नुकसान करवा लिया।

Karan Johar File Photo
Karan Johar: बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने रिवील किया है कि एक एक्ट्रेस के साथ इंस्टाग्राम पर बड़ा स्कैम हुआ है। इस दौरान एक्ट्रेस को 82 हजार रुपये का फटका लग गया है। सोशल मीडिया पर इन दिनों फ्रॉड केस बढ़ते जा रहे हैं। अब एक पॉपुलर एक्ट्रेस जिन्हें करण जौहर भी जानते हैं, वो भी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई हैं। अब मामला क्या है? किस एक्ट्रेस के साथ इतना बड़ा स्कैम हुआ है? ये सब करण जौहर ने खुद ही रिवील किया है।

करण की एक्ट्रेस दोस्त के साथ हुआ ऑनलाइन स्कैम

हाल ही में एक पॉडकास्ट में करण जौहर ने रिवील किया कि उनके करीबी के साथ धोखाधड़ी हुई है। इस दौरान करण ने उस एक्ट्रेस का नाम रिवील करने से इंकार कर दिया क्योंकि उस एक्ट्रेस को इससे आपत्ति हो सकती है। हालांकि, वो उनकी दोस्त हैं और फेमस एक्ट्रेस भीं। करण ने कहा उस एक्ट्रेस को एक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए जाना था। वो एक्ट्रेस ऐसे ही अपना फोन स्क्रॉल कर रही थीं और एक रात उन्हें एक डिजाइनर के आउटफिट का लिमिटेड एडिशन दिखा।

सस्ती ड्रेस के चक्कर में लग गया हजारों का फटका

करण जौहर ने कहा कि उस आउटफिट की कीमत वैसे तो बहुत ज्यादा थी। असल में तो उसकी कीमत करीब 4.5 लाख रुपये थी, लेकिन उसे इंस्टाग्राम पर महज 82,000 रुपये में बेचा जा रहा था। ऐसे में एक्ट्रेस ने सोचा कि ये तो अच्छी डील है और उन्होंने तुरंत उन लोगों को मैसेज कर दिया। तुरंत ही एक्ट्रेस को उन लोगों से जवाब भी मिल गया। एक्ट्रेस को कहा गया कि ये आखिरी पीस है, जल्दी इसे ले लीजिए, नहीं तो ये बिक जाएगा और आपको नहीं मिलेगा। ये सुनते ही एक्ट्रेस एक्साइटेड हो गई और उस ड्रेस की कीमत भी एक्ट्रेस के लिए परफेक्ट थी। यह भी पढ़ें: Laughter Chefs 2 का ये कंटेस्टेंट करना चाहता है 4 शादी, नेशनल टीवी पर खुला ‘डार्क सीक्रेट’

न मिला गाउन और न वापस आए पैसे

ये सब सुनने के बाद एक्ट्रेस ने उस गाउन की कुछ तस्वीरें मांगी और उन्होंने छोटी से छोटी डिटेल्स शेयर कर दीं। इसके बाद एक्ट्रेस ने UPI ID से पैसे ट्रांसफर कर दिए। हालांकि, गाउन उसके बाद कभी आया ही नहीं और जब एक्ट्रेस ने बार-बार रिफंड या डिलीवरी की मांग की, तो कुछ भी नहीं हुआ। आपको बता दें, आज कल सोशल मीडिया पर ऐसे मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब आम लोगों के साथ-साथ एक्टर्स भी इसका शिकार हो रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---