---विज्ञापन---

क्या Koffee with Karan Season 8 में मेहमान बनकर आएंगे Jawan एक्टर Shah Rukh Khan? Karan Johar ने खुद किया रिवील

Shah Rukh Khan On Koffee with Karan Season 8: करण जौहर का शो कॉफी विद करण शुरू होने वाला हगाई। इस सीजन में क्या शाहरुख खान भी गेस्ट बनकर नज़र आने वाले हैं अब करण जौहर ने इस बात पर बड़ा खुलासा किया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Oct 25, 2023 19:58
Share :
Shah Rukh Khan On Koffee with Karan Season 8
Image Credit: Google

Shah Rukh Khan On Koffee with Karan Season 8: करण जौहर (Karan Johar) का मोस्ट पॉपुलर सेलिब्रिटी चैट शो ‘Koffee with Karan’ आठवे सीजन के साथ वापसी कर रहा है। कल से ये शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाला है। फैंस इस शो को लेकर बेताब हुए जा रहे हैं। वैसे भी इस शो में कई बड़े सितारे आकर अपनी पर्सनल लाइफ पर चौंकाने वाले खुलासे करते हैं। साथ ही दोस्त भी एक-दूसरे की पोल खोलते हुए फैंस को कई मज़ेदार और चटपटी गॉसिप्स दे जाते हैं। ऐसे में सब ये सवाल उठा रहे हैं कि क्या करण के खास दोस्त शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं?

यह भी पढ़ें: Kartik Aaryan नहीं इस लड़के के इश्क में पागल हुईं Tara Sutaria! तस्वीरें शेयर कर बोलीं ‘कितने अरसो से तुम्हारा ही मुझे इंतज़ार है…’

क्या शाहरुख बनेंगे शो का हिस्सा?

शाहरुख खान का ये साल काफी अच्छा रहा है। उन्होंने एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। ऐसे में हो सकता है इस शो में वो नज़र आ जाएं। वैसे भी SRK और करण जौहर की दोस्ती बरसों पुरानी है। इससे पहले भी वो इस शो में कई बार नज़र आ चुके हैं। हालांकि, पिछले सीजन किंग खान इस शो में दिखाई नहीं पड़े। ऐसे में अब सभी चाहते हैं कि इस बार वो शो में दस्तक दें और सभी को एंटरटेन करें। लेकिन क्या ऐसा वाकई होने वाला है इसपर खुद करण जौहर ने खुलासा किया है।

Shah Rukh Khan On Koffee with Karan Season 8

Image Credit: Google

करण ने किया खुलासा

अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में करण जौहर ने कहा, ‘शाहरुख वहां हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वो सबसे आगे रहना चाहते हैं। वो अपनी चुप्पी के हकदार हैं। फैंस और फिल्म निर्माताओं के रूप में, हमें उन्हें वो देना चाहिए।’ बता दें, आर्यन खान (Aaryan Khan) के ड्रग्स केस में फंसने के बाद से शाहरुख मीडिया से ज़्यादा इस बारे में बातचीत नहीं करते और न ही वो इस टॉक शो में दिखाई दिए। हालांकि, गौरी खान (Gauri Khan) इस शो के पिछले सीजन में नज़र आई थीं और उन्होंने इस हादसे के बाद परिवार पर क्या गुज़री इसपर भी खुलासा किया था।

ये सेलेब्स भी आएंगे शो में नज़र

बात अगर शो कि करें तो कल से ये शो स्ट्रीम हो जाएगा। फैंस इस शो में पहले गेस्ट के रूप में पॉपुलर कपल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को देखने वाले हैं। ये दोनों इंडस्ट्री के पावर कपल हैं। इन्हें साथ देखना फैंस को काफी पसंद आता है। इनकी लव केमिस्ट्री के सभी दीवाने हैं। वही, इनके अलावा शो में ग़दर (Gadar) एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और उनके भाई बॉबी देओल नज़र आने वाले हैं। जीनत अमान, नीत कपूर, सुहाना खान, खुशी कपूर, काजोल, रानी मुखर्जी समेत कई सेलेब्स इस सीजन में शो की गेस्ट लिस्ट में शुमार हैं।

HISTORY

Written By

Ishika Jain

First published on: Oct 25, 2023 07:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें