TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

‘अभी तो कपड़े उतार दिए हैं सबने’, Kangana Ranaut के ‘मूवी माफिया’ करने पर Karan Johar का जवाब

Karan Johar on Movie Mafia: अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम की कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं। हालांकि, करण जौहर पर हमेशा स्टार किड्स को चांस देने के आरोप लगते आए हैं। ऐसे […]

Karan Johar on Movie Mafia
Karan Johar on Movie Mafia: अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम की कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं। हालांकि, करण जौहर पर हमेशा स्टार किड्स को चांस देने के आरोप लगते आए हैं। ऐसे में करण जौहर और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बीच का विवाद भी किसी से छिपा नहीं है। हाल में करण जौहर ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी पुरानी जिंदगी को याद करते हुए और खुद को 'मूवी माफिया' (Movie Mafia) कहे जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। अपने बयानों को लेकर पहचाने जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर उन्हें मूवी माफिया कहती आई हैं। इंटरव्यू के दौरान करण जौहर ने कहा कि 'मुझे लगता है कि पिछले तीन सालों में मेरे खिलाफ बहुत नफरत फैलाई जा रही है। असल में इस नफरत ने मेरी जिंदगी से ज्यादा मेरी मां पर भारी असर डाला है'। यह भी पढ़ें: 49 की उम्र में Karisma Kapoor करने जा रहीं दूसरी शादी! जानें कौन हैं वो शख्स जिसकी बनेंगी दुल्हन?

मेरी मां पर असर डाला नफर ने - Karan Johar

करण जौहर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि 'मैंने कई बार मां को इस पर निराश होते हुए देखा है। वो टीवी पर ये सब देखती थीं। वो मेरे खिलाफ छप रहे ऑनलाइन कंटेंट को पढ़ा करती थीं। वो टीवी एंकर्स को चीखते-चिल्लाते और मेरी बारे में कुछ-कुछ कहते हुए सुना करती थीं। ये बातें मुझे हमेशा ही राक्षस जैसी नजर आती थीं। फिर ऐसे लोग भी थे जो ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी मेरे खिलाफ इस तरह का माहौल बनाने थे'।

मूवी माफिया कहे जाने पर बोले Karan Johar

अपने इंटरव्यू के दौरान करण जौहर ने खुद को 'मूवी माफिया' कहे जाने पर बात करते हुए कहा कि 'उस समय मुझे केवल अपनी मां और खुद को स्ट्रांग बनना था। मैंने सोच लिया था कि अभी तो सबने कपड़े उतार ही दिए हैं। अभी क्या छुपाना? मेरे खिलाफ सबका माइंड सेट बना चुका था वे ये नहीं जाने थे कि मैं कौन हूं? उन्होंने बस माफिया या ऐसी किसी चीज़ से मुझे जोड़ना शुरू कर दिया था'।


Topics:

---विज्ञापन---