---विज्ञापन---

करण ने बताया कि क्यों बिपाशा के साथ कभी काम नहीं कर सकेंगे, बेटी की हालत देखकर लगता मर जाना अच्छा

Karan Bipasha will not work together: करण सिंह ग्रोवर ने एक इंटरव्यू में बताया कि क्यों वो और बिपाशा दोबारा साथा काम नही कर पाएंगे।

Edited By : Shubrangi Goyal | Updated: Feb 14, 2024 14:04
Share :
karan singh grover
karan singh grover

Karan Bipasha will not work together: करण सिंह ग्रोवर इन दिनों फिल्म फाइटर को लेकर चर्चा में हैं। अब करण ने एक इंटरव्यू में करण ने बिपाशा बसु को लेकर बात की। बिपाशा के साथ प्रोजेक्ट या फिल्म करने को लेकर बात करते हुए करण ने कहा कि वो अब दोबारा उनके साथ काम नहीं करना चाहती।

इसके अलावा करण ने ये भी बताया कि अगर बिपाशा उन्हें मोटिवेट नहीं करती तो वो खुद को फाइटर का हिस्सा बनने के तैयार नहीं कर पाते। दरअसल, अपनी बेटी और बिपाशा को अकेला नहीं छोड़ना चाहते थे, क्योंकि बेटी देवी के जन्म के सिर्फ 5 दिन ही हुए।

---विज्ञापन---

क्यों करण के साथ दोबारा काम नहीं करना चाहती बिपाशा

करण ने बताया कि उनका और बिपाशा का दोबारा साथ काम करने की कोई संभावना नहीं है। करण का कहना है कि ‘वह मेरे साथ काम नहीं करना चाहती।’ एक्टर के अनुसार बिपाशा का कहना है कि वह उन्हें काम पर भी नहीं संभाल सकती।

एक्ट्रेस अपने काम को लेकर फोकस रहना चाहती हैं और सिर्फ खुद पर ध्यान देना चाहती हैं। वो अपने काम को लेकर बहुत सीरियस है, उनका मानना है कि अगर करण वहां होंगे तो उनका सारा ध्यान उनके ऊपर होगा।

---विज्ञापन---

पिछले 9 सालों से फिल्मों से दूर है बिपाशा

बिपाशा बसु ने पिछले 9 सालों से सिल्वर स्क्रीन से दूरी बना रखी है। बिपाशा की लास्ट फिल्म अलोन थी, जिसमें करण सिंह ग्रोवर उनके अपोजिट थे। इस बीच वो सिर्फ डेंजरेस  नाम की वेब सीरीज में दिखी थीं।

बेटी की हालत देखकर लगा ये सब झेलने से अच्छा है मर जाना

करण ने बताया कि जब उन्हें इस बात का पता चला कि उनकी बेटी के दिल में दो छेद है, तो उन्हें इस बात का तगड़ा झटका लगा था। वो बहुत मुश्किल समय था। कुछ समय के लिए लगा कि ऐसे हालातों का सामना करने से अच्छा मर जाना होगा। लेकिन बिपाशा के कारण उन्हें इन सिचुएशन का सामना करने और ताकत जुटाने की हिम्मत मिली।

फिल्म में आईएएफ अधिकारी के किरदार में करण

करण सिंह ग्रोवर फाइटर में आईएएफ अधिकारी ‘स्क्वाड्रन लीडर सरताज गिल’ की भूमिका में दिखे हैं। एयरफोर्स ऑफिसर के इल लुक में करण काफी फिट और हैंडसम दिखे हैं।

HISTORY

Edited By

Shubrangi Goyal

First published on: Feb 14, 2024 02:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें