Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Seema Haider पर बन रही फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज, Karachi To Noida से सामने आया फरहीन फलक का दमदार अंदाज

Karachi To Noida Motion Poster Out: पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को लेकर भारत आई सीमा हैदर ने खूब सुर्खियां बटोरी है।

Karachi To Noida Motion Poster Out
Karachi To Noida Motion Poster Out: पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को लेकर भारत आई सीमा हैदर ने खूब सुर्खियां बटोरी है। इतना ही नहीं बल्कि सीमा पर फिल्म भी बनने जा रही है। वहीं, अब इस फिल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज हो गया है, जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। अपकमिंग फिल्म के मोशन पोस्टर से सीमा हैदर का किरदार निभी रही फरहीन फलक का लुक बेहद दमदार है। यह भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर न्यूड पोज क्यों देती हैं Britney Spears? पहली बार सामने आई दिग्गज सेलिब्रेटी के दिल की बात

'कराची टू नोएडा' का मोशन पोस्टर रिलीज

हाल ही में अमित जॉनी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग फिल्म 'कराची टू नोएडा' का मोशन पोस्टर शेयर किया है, जो बेहद शानदार है। इस पोस्टर में फरहीन फलक बेहद अलग लुक में नजर आ रही है और उनका किरदार भी बेहद दमदार लग रहा है। इसके साथ ही फिल्म के पोस्टर से कई लोगों का लुक भी सामने आया है, जो बेहद अलग है।

इस दिन आएगा फिल्म का टीजर

वहीं, अमित ने मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि मोशन पोस्टर रिलीज, कराची टू नोएडा। अपकमिंग फीचर फिल्म ऑन 'सीमा हैदर एंड सचिन' लव स्टोरी। टीजर रिलीज ऑन 25 अक्टूबर 2023। इस मोशन पोस्टर के साथ ही फिल्म के टीजर की रिलीज डेट भी सामने आ गई है, जिसके बाद से फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं। फैंस को फिल्म के रिलीज होने का भी बेहद बेसब्री से इंतजार है। वहीं, अब यूजर्स भी इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

अमित जानी है फिल्म के प्रोड्यूसर 

इसके साथ ही बता दें कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर अमित जानी है, जो पर्दे पर पाकिस्तान से गैरकानूनी तरीके से भारत आई सीमा हैदर की कहानी को दिखाने जा रहे हैं। वहीं, फिल्म में एक्ट्रेस फरहीन फलक सीमा हैदर का रोल प्ले करते हुए नजर आने वाली है। साथ ही भरत सिंह फिल्म के निर्देशक है। इसके पहले भी फिल्म का पोस्टर जारी किया जा चुका है, जिसमें सीमा के अलग-अलग लुक दिखाए गए।


Topics:

---विज्ञापन---