TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

Kapil Sharma एक एपिसोड से करते हैं कितनी कमाई? The Great Indian Kapil Show की फीस देगी झटका

Kapil Sharma Fees: कपिल शर्मा अपने शो में एक एपिसोड की कितनी फीस लेते हैं? अब उसे लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। साथ ही 3 सीजन से हुई उनकी कमाई का आंकड़ा भी सामने आ गया है।

कपिल शर्मा की फीस रिवील हो गई है। (Photo Credit- Instagram)
Kapil Sharma Fees: कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर फैंस के दिल जीतने आ गए हैं। नेटफ्लिक्स पर उनका शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' एक बार फिर लौट चुका है। ये नया सीजन कई कारणों से सुर्खियों में बना हुआ है। एक तो नवजोत सिंह सिद्धू कई साल बाद इस शो में जज की कुर्सी पर लौटे हैं। दूसरा इस शो के पहले गेस्ट सलमान खान थे और सबसे जरूरी कपिल शर्मा का ट्रांसफॉर्मेशन। इसके अलावा फैंस को एक और चीज में काफी दिलचस्पी हो रही है और वो है 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की स्टार कास्ट की फीस।

कपिल शर्मा की फीस हुई रिवील

फैंस जानना चाहते हैं कि इस शो के लिए कौन-कितनी फीस लेता है। थोड़े दिन पहले अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू की फीस रिवील हुई थी। इन दोनों की फीस में जमीन और आसमान का अंतर देखने को मिला था। वहीं, अब लोगों को ये जाने में दिलचस्पी हो रही है कि आखिर खुद कपिल शर्मा इस शो के लिए कितनी फीस लेते होंगे? आपको बता दें, कपिल शर्मा काफी लैविश लाइफ जीते हैं और उनका लाइफ स्टाइल देखकर लोगों में उनकी फीस जानने की क्यूरोसिटी पैदा हो जाती है।

एक एपिसोड से कितनी कमाई करते हैं कपिल शर्मा?

तो चलिए जानते हैं कि इस शो से कपिल शर्मा कितनी कमाई कर लेते हैं? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल की एक एपिसोड की फीस करोड़ों में है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि कपिल शर्मा इस शो के एक एपिसोड के लिए कम से कम 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। इसी के साथ वो इंडिया के हाईएस्ट पेड कॉमेडियन बन गए हैं। अगर उनकी एक सीजन की कमाई जोड़ें, तो अमाउंट आपके होश उड़ा देगी। उनके एक सीजन में कुल 13 एपिसोड थे। अगर एक एपिसोड के कपिल शर्मा 5 करोड़ रुपये भी ले रहे हैं, तो 13 एपिसोड की फीस 65 करोड़ रुपये हुई। यह भी पढ़ें: मशहूर साउथ एक्टर Srikanth हुए गिरफ्तार, ड्रग्स से जुड़ा है मामला

3 सीजन में वसूली मोटी फीस

वहीं, अगले सीजन में भी उन्होंने कम से कम 65 करोड़ रुपये कमाए होंगे। अब उम्मीद की जा रही है कि 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीसरे सीजन में भी बराबर ही एपिसोड होंगे, जिसका मतलब वो फिर महज 13 एपिसोड शूट करके 65 करोड़ रुपये की फीस वसूल लेंगे। यानी कपिल शर्मा के तीन सीजन की कुल कमाई 195 करोड़ रुपये होगी। हो तो ये भी सकता है कि उनकी फीस बढ़ गई हो, जिससे ये अमाउंट और भी ज्यादा हो सकती है।


Topics:

---विज्ञापन---