TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘कंतारा चैप्टर 1’ की शूटिंग के दौरान नाव पलटने की खबर से मेकर्स ने किया इनकार, बोले- ‘कोई हादसा नहीं हुआ’

'कांतारा चैप्टर 1' के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म के सेट पर हुई नाव दुर्घटना को लेकर सफाई दी है। कुछ समय पहले खबर आई थी कि ऋषभ शेट्टी और करीब 30 लोग एक नाव पर थे, जो अचानक पलट गई। आइए जानते हैं मेकर्स ने क्या क्या कहा?

Photo Credit- Social Media
ऋषभ शेट्टी की चर्चित फिल्म 'कंतारा: चैप्टर 1' के मेकर्स ने हाल ही में उस खबर को झूठा बताया है जिसमें कहा गया था कि कर्नाटक के मणि डैम जलाशय में शूटिंग के दौरान एक नाव पलट गई थी। एक दिन पहले खबरें आई थीं कि ऋषभ शेट्टी और करीब 30 लोगों की टीम एक नाव में थी जो पलट गई, जिससे शूटिंग के दौरान सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही थी, लेकिन अब फिल्म के प्रोड्यूसर ने इन खबरों को गलत बताया है।

क्या वाकई कांतारा के सेट पर नाव पलटी थी?

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर आदर्श जे.ए. ने बताया कि जब नाव पलटी, उस वक्त उस पर कोई नहीं था और शूटिंग भी नहीं चल रही थी। उन्होंने कहा कि कंतारा की शूटिंग मणि डैम में हो रही है। हमने बैकग्राउंड में दिखाने के लिए एक नाव सेट की थी। 14 जून को तेज हवा और बारिश की वजह से वह नाव पलट गई, लेकिन हमारी टीम उस समय वहां नहीं थी और शूटिंग वाली जगह भी उस जगह से दूर थी। सब लोग सुरक्षित हैं। फिल्ममेकर आदर्श ने यह भी बताया कि इस घटना की वजह से शूटिंग को रोका नहीं गया है। फिल्म की शूटिंग अच्छी तरह से चल रही है और सभी जरूरी सरकारी मंजूरी पहले ही ले ली गई है। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी कैमरा या शूटिंग का सामान खराब नहीं हुआ। उन्होंने कहा,'अगर हमारा सामान पानी में डूब जाता, तो हम शूटिंग आगे नहीं कर पाते।'

'कांतारा: चैप्टर 1' के बारे में

'कंतारा: चैप्टर 1' फिल्म एक प्रीक्वल है यानी यह कहानी पहले आई फिल्म 'कांतारा' से पहले की घटनाओं को दिखाएगी। पहली 'कांतारा' फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से काफी तारीफ मिली थी, खासकर इसकी जमीनी कहानी और शानदार अभिनय के लिए। अब इसका अगला भाग 2 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज होगा और फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है क्योंकि वो इस फिल्म में 'कांतारा' की शुरुआत की कहानी देख पाएंगे। ये भी पढ़ें- Salman Khan ने लॉन्च किया दर्शील सफारी का डेब्यू ओटीटी शो ‘Gamerlog’ का पोस्टर, भाईजान का नया लुक देख फैंस हुए हैरान


Topics:

---विज्ञापन---