मुंबई: ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) की फिल्म 'कंतारा' (Kantara) ने साबित कर दिया है कि अगर कॉन्टेंट में दम हो तो फिर उस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने से कोई नहीं रोक सकता। इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों का जिक्र जब भी होगा तो उसमें कंतारा का नाम जरूर लिया जाएगा। कन्नड़ रिलीज़ के बाद, ऋषभ शेट्टी की फिल्म को कई भारतीय भाषाओं में डब और रिलीज़ किया गया।
वहीं कंतारा का हिंदी वर्जन 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ और तबसे ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा रखा है। दो हफ्तों में फिल्म के हिंदी वर्जन ने कुल 38.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसी के साथ फिल्म ने अपना तीसरा वीकेंड भी सफलता पूर्वक पार किया।
अभीपढ़ें– Ananya Panday ने रीक्रिएट किया Kareena का ‘Poo’ अवतार, बेबो ने यूं किया रिएक्ट
'कंतारा' हिंदी बॉक्स ऑफिस 17 (Kantara Box Office Collection Day 17)
17वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो इस दिन भी टिकट काउंटर पर जमकर कमाई हुई और रिपोर्ट्स के मुताबिक 4.40 करोड़ रुपये का बिजनेस हुआ। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन अब 42.95 करोड़ हो गया है।
Day 1- Rs 1.27 Cr
Day 2- Rs 2.75 Cr
Day 3- Rs 3.50 Cr
Day 4- Rs 1.75 Cr
Day 5- Rs 1.88 Cr
Day 6- Rs 1.95 Cr
Day 7- Rs 1.90 Cr
Day 8- Rs 2.05 Cr
Day 9- Rs 2.55 Cr
Day 10- Rs 2.65 Cr
Day 11- Rs 1.90 Cr
Day 12- Rs 2.35 Cr
Day 13- Rs 2.60 Cr
Day 14- Rs 2.60 Cr
Day 15- Rs 2.75 Cr
Day 16- Rs 4.10 Cr
Day 16- Rs 4.40 Cr
Total Collection: 42.95 Cr
वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो, रिपोर्ट्स के मुताबिक कंतारा का ग्लोबल कलेक्शन 250 करोड़ के पार जा चुका है। इतना ही नहीं कंतारा ने यश की केजीएफ 2 को पछाड़ते हुए दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म बनने का टैग भी अपने नाम कर लिया है।
ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित, निर्देशित और अभिनीत ये एक्शन थ्रिलर फिल्म मनुष्य और प्रकृति के बीच संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में अच्युत कुमार, सप्तमी गौड़ा, प्रमोद शेट्टी और किशोर को सहायक भूमिकाओं में देखा गया था। फिल्म का निर्माण विजय किरागंदूर ने होम्बले फिल्म्स के तहत किया है।
अभीपढ़ें– मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें