TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

मशहूर एक्टर ने फुटपाथ पर चल रहे पति-पत्नी को मारी टक्कर, महिला की मौत, अभिनेता पर दर्ज हुई FIR

Kannada actor Nagabhushana: बीती रात बेंगलुरु में कन्नड़ के मशहूर एक्टर नागभूषण (Nagabhushana) की कार का भयानक एक्सीडेंट हो गया। नागभूषण की कार ने फुटपाथ पर चल रहे पति-पत्नी को बेहद जोरदार टक्कर मारी, जिससे इस हादसे में महिला की जान चली गई। घटना बीती रात यानी 30 सितंबर की रात की है। कथित तौर […]

Kannada actor Nagabhushana
Kannada actor Nagabhushana: बीती रात बेंगलुरु में कन्नड़ के मशहूर एक्टर नागभूषण (Nagabhushana) की कार का भयानक एक्सीडेंट हो गया। नागभूषण की कार ने फुटपाथ पर चल रहे पति-पत्नी को बेहद जोरदार टक्कर मारी, जिससे इस हादसे में महिला की जान चली गई। घटना बीती रात यानी 30 सितंबर की रात की है। कथित तौर पर बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद एक्टर के खिलाफ टक्कर मारने के आरोप में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। यह भी पढ़ें- Prabhas की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में होगी मेगास्टार Mohanlal की एंट्री, फैंस हुए एक्साइटेड

एक्टर नागभूषण की कार ने पति-पत्नी को मारी टक्कर

इस हादसे में फुटपाथ पर चल रहे एक जोड़े में से महिला की जान चली गई है और उनके पति का इलाज चल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि ये घटना बीती रात करीब 9:45 बजे की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वसंत पुरा मुख्य सड़क पर फुटपाथ पर चल रहे एक जोड़े को कन्नड़ अभिनेता नागभूषण की कार ने टक्कर मार दी। बता दें कि वह उत्तरहॉल से कोनानकुंटे की ओर जा रहा था।

घायल युवक की हालत बेहद गंभीर

हालांकि, रिपोर्ट्स में बताया गया है कि एक्टर नागभूषण ने रात में ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया और पुरुष का इलाज किया जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो घायल युवक के दोनों पैरों, सिर और पेट में चोट गहरी चोट है और उनकी हालत बेहद गंभीर है। हालांकि इस मामले में अब पुलिस ने एक्टर के खिलाफ ओवरस्पीडिंग और लापरवाही का चार्ज लगाते हुए केस दर्ज कर लिया है।

पहले भी कई एक्टर्स इस तरह के मामले में फंसे हैं

बता दें कि अभिनेता नागभूषण कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इस नबंवर एक्टर की फिल्म Tagaru Palya भी रिलीज होने वाली है। फैंस को एक्टर की फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि इस खबर के बाद सभी उदास है। इतना ही नहीं बल्कि इससे पहले भी कई एक्टर्स इस तरह के मामले में फंस चुके हैं।


Topics:

---विज्ञापन---