‘इंडियन 2’
साल 2024 में कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' बड़ी फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म का बजट लगभग 250 करोड़ रुपये था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये 100 करोड़ रुपये भी नहीं कमा सकी। भारत में सभी भाषाओं में मिलाकर फिल्म ने सिर्फ 81.32 करोड़ रुपये की कमाई की।
'लाइगर'
विजय देवरकोंडा की फिल्म 'लाइगर' भी रिलीज से पहले काफी चर्चा में रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट करीब 125 करोड़ रुपये था, लेकिन ये सिर्फ 65 करोड़ रुपये ही कमा सकी। फिल्म में विजय के अपोजिट अनन्या पांडे दिखाई दी थीं।
प्रभास ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन कुछ फ्लॉप फिल्में भी रही हैं। उन्हीं में से एक थी 'राधे श्याम' भी। ये फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा थी, जिसमें प्रभास के अपोजिट पूजा हेगड़े नजर आई थीं। फिल्म की परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक रही और मेकर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये से ज्यादा था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये सिर्फ 40-50 करोड़ रुपये ही कमा सकी।
'आचार्य'
साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी को अपनी फिल्म 'आचार्य' से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। फिल्म में उनके बेटे राम चरण भी थे और पिता-बेटे की जोड़ी से फैंस को बहुत उम्मीदें थी, लेकिन बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ रुपये था, लेकिन इसका कलेक्शन केवल 75 करोड़ रुपये के आसपास रहा और ये एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई।