---विज्ञापन---

अब राजनीति में दो-दो हाथ करेंगी Kangana Ranaut, द्वारकाधीश मंदिर दर्शन करने पहुंचीं एक्ट्रेस ने दिया बड़ा हिंट

Kangana Ranaut Contest Election: कंगना ने चुनाव लड़ने पर भी अपनी बात रखी है। कंगना ने कहा है कि आने वाले समय में अगर भगवान श्री कृष्ण की कृपा रही तो वह चुनाव भी लड़ सकती हैं।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Nov 3, 2023 10:51
Share :
Kangana Ranaut Contest Election
image credit: instagram

ठाकुर भूपेंद्र सिंह, गुजरात

Kangana Ranaut Contest Election: अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म तेजस को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ चुकी है। इस बीच एक्ट्रेस मानसिक शांति के लिए भगवान की शरण में पहुंचीं। उन्होंने द्वारकाधीश मंदिर दर्शन की कुछ फोटोज और रील्स शेयर कीं। कंगना रनौत ने द्वारका बेट द्वाटक और नागेश्वर महादेव मंदिर में भी दर्शन कर भगवान से आशीर्वाद लिया। अपनी अगली फिल्म के बारे में कंगना रनौत ने कहा कि तनु वेड्स मनु पार्ट 3 को वह खुद ही डायरेक्ट करेंगी और इसमें लीड रोल में भी रहेंगी। इसके अलाला कंगना ने चुनाव लड़ने पर भी अपनी बात रखी है। कंगना ने कहा है कि आने वाले समय में अगर भगवान श्री कृष्ण की कृपा रही तो वह चुनाव भी लड़ सकती हैं।

---विज्ञापन---

 

यह भी पढ़ें: Box Office Report: दम तोड़ने की कगार पर Tejas, 12Th Fail और Leo का टिकट खिड़की पर धमाल

---विज्ञापन---

 

चुनाव लड़ने को लेकर क्या कहा?

बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म तेजस बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरीके से पिट चुकी है। इस फिल्म के बाद कंगना प्रसिद्ध यात्राधाम द्वारका के जगत मंदिर पहुंचीं। भगवान के दर पर माथा टेकने के बाद कंगना ने मीडिया से बातचीत में लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर भी हिंट दिया है। कंगना ने कहा, ‘अगर भगवान श्रीकृष्ण की कृपा रही तो लोकसभा चुनाव जरूर लड़ेंगे।’

शेयर कीं तस्वीरें

मंदिर में दर्शन करने के बाद कंगना ने सोशल मीडिया अकाउंट पर खूब सारे फोटोज और वीडियो भी शेयर किए हैं। इन फोटोज में कंगना ने गोल्डन कलर की साड़ी पहने सजी-धजी नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा, ‘वह कई दिनों से बेचैन थीं, लेकिन अब भगवान के दर्शन करने के बाद उनको बहुत सुकून और शांति मिली है। कंगना ने कहा, ‘यहां कण-कण में द्वारकाधीश समाए हुए हैं और यहां दर्शन करते ही हम धन्य हो जाते हैं।’

द्वारका में आते ही मिला आनंद

कंगना ने अपनी फोटोज शेयर कर लिखा, ‘कुछ दिनों से हृदय बहुत व्याकुल था, ऐसा मन हुआ कि द्वारकाधीश के दर्शन करूं. श्री कृष्ण की इस दिव्य नगरी द्वारका में आते ही, यहां की धूल मात्र के दर्शन से ऐसा लगा कि मेरी सारी चिंताएं टूट कर मेरे कदमों में गिर गई हों। मेरा मन स्थिर हो गया और अनंत आनंद की अनुभूति हुई। हे द्वारकाधीश इसी तरह अपनी कृपा बनाये रखना…हरे कृष्णा।’

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Nov 03, 2023 09:40 AM
संबंधित खबरें