TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

‘सौभाग्य से पुत्र प्राप्ति हुई है’, Kangana Ranaut ने न्यू बोर्न बेबी को गोद में उठाए शेयर की तस्वीर, आखिर क्या है मामला?

Kangana Ranaut Share New Born Baby Photo: कंगना रनौत की न्यू बोर्न बेबी के साथ कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। अब फैंस जानना चाहते हैं कि इस बच्चे का एक्ट्रेस से कनेक्शन क्या है।

Image Credit: Instagram
Kangana Ranaut Share New Born Baby Photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की कुछ तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं। एक्ट्रेस इन फोटोज में एक न्यू बोर्न बेबी को गोद में उठाए हुए नज़र आ रही हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर जो खुशी है उसे देखकर कई लोगों के मन में सवाल खड़े हो गए हैं। आखिर ये बच्चा किसका है और कंगना इसके साथ क्यों हैं? इस बेबी और कंगना के रिश्ते ने अब पूरी दुनिया का ध्यान खींच लिया है। इस तस्वीर को देखकर कुछ लोगों को तो ऐसा भी लगा कि कहीं कंगना ने बेबी तो अडॉप्ट नहीं कर लिया और वो मां तो नहीं बन गईं। लेकिन मामला कुछ और ही है। यह भी पढ़ें: Ganapath देख Twitter यूजर्स ने Tiger Shroff की एक्टिंग पर उठाए सवाल, जानें Kriti Sanon की परफॉरमेंस पर क्या है रिएक्शन?

बच्चे का क्या है कंगना से कनेक्शन?

बता दें, ये जो तस्वीरें अब सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल हो रही हैं ये खुद एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस को बताया है कि उनके घर में एक नए सदस्य की एंट्री हो गई है। अब उन्होंने अपनी जिंदगी में आए खुशी के पल को फैंस के साथ शेयर किया है। एक्ट्रेस ने 2 पोस्ट शेयर अपलोड किए जिनमें वो और उनकी फैमिली इस बच्चे पर प्यार बरसाते हुए नज़र आ रहे हैं। ये फोटोज सीधा हॉस्पिटल से सामने आई हैं।

एक्ट्रेस ने शेयर किया नोट

अपने पहले पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'आज इस सौभाग्यपूर्ण दिन पर हमारे परिवार को संतान प्राप्ति हुई है, मेरे भाई अक्षत रनौत और उनकी धर्मपत्नी ऋतू रनौत को सौभाग्य से पुत्र प्राप्ति हुई है। इस तेजस्वी एवं मन मोह लेने वाले बालक का नाम हमने अक्ष्वथामा रनौत (Ashwatthama Ranaut) रखा है। आप सब हमारे परिवार के नए सदस्य को आशिर्वाद दें, हम अपनी असीम प्रसन्नता आप सब के साथ बांटते हैं। आपके आभारी रनौत परिवार'

बुआ बनी कंगना

वहीं, अपने अगले पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपनी भाभी और भाई को बधाई दी है। उन्होंने लिखा, 'मेरी प्रिय ऋतू रनौत तुम्हें एक हंसती-खिलखिलाती लड़की से एक प्रभावशाली महिला और अब एक सौम्य मां में परिवर्तित होते देखना सुखद रहा। आपके और अक्षत के जीवन के इस गौरवशाली अध्याय के लिए मेरा ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद। आपका खुशहाल परिवार एक खूबसूरत तस्वीर बनाता है जो मेरे दिल को इस तरह से भर देता है कि मैं कभी भी शब्दों में इसको बयां नहीं कर सकती। प्यार और आशीर्वाद हमेशा। दीदी' अब कंगना ने बुआ बनने पर फैंस भी उन्हें बधाई दे रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---