---विज्ञापन---

Kangana Ranaut ने पीएम मोदी को बताया अवतार, पोस्ट कर कह दी बड़ी बात

Kangana Ranaut Post: बॉलीवुड जगत में 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) की धूम देखने को मिल रही है। एक के बाद एक सितारा देशभक्ति का जश्न मनाते हुए खास पोस्ट के जरिए लोगों को शुभकामनाएं देते देखा जा रहा है। इसी कड़ी में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी स्पेशल नोट के जरिए राष्ट्रीय […]

Edited By : Rupali Jaiswal | Updated: Aug 15, 2022 14:05
Share :

Kangana Ranaut Post: बॉलीवुड जगत में 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) की धूम देखने को मिल रही है। एक के बाद एक सितारा देशभक्ति का जश्न मनाते हुए खास पोस्ट के जरिए लोगों को शुभकामनाएं देते देखा जा रहा है। इसी कड़ी में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी स्पेशल नोट के जरिए राष्ट्रीय उत्सव की बधाई दी है। साथ ही कंगना ने पीएम मोदी को अवतार बताते हुए बड़ी बात कह दी है।

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो वीडियोज और एक तस्वीर साझा (Kangana Ranaut Post) की है। जहां क्लिप में कंगना सोफे पर बैठ तिरंगा लहराती देखी जा रही हैं। तो वहीं, पिक्चर में उनके हाथ पर ड्रिप लगी नजर आई है। बताते चलें कि कंगना इन दिनों डेंगू से लड़ रही हैं। एक्ट्रेस के प्लेटलेट्स कम हैं, साथ ही डब्‍लूबीसी काउंट में भी कमी बताई जा रही है। इस बीच भी एक्ट्रेस खास अंदाज में स्वतंत्रता दिवस की बधाई देती देखी गई हैं। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवतार बता दिया है।

---विज्ञापन---

https://twitter.com/Rupa_53/status/1559054532000174080

कंगना रनौत ने पिक्चर के साथ लंबे-चौड़े नोट में लिखा है,’मैं कमरे से बाहर नहीं निकल सकी, लेकिन राष्ट्रीय उत्सव की भावना ने मुझे सशक्त बना दिया… मेरे घर के कर्मचारियों से लेकर नर्सों और माली तक सभी एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं।’

---विज्ञापन---

एक्ट्रेस ने आगे लिखा,’मैंने आज सुबह माननीय प्रधानमंत्री का भाषण सुना… वो कहते हैं कि एक व्यक्ति दुनिया को बदल सकता है, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए यह बात सच साबित होती है… मैंने अपने जीवन में कभी लोगों के बीच राष्‍ट्रवाद, भविष्य के लिए आशावाद और का ऐसा उत्साह कभी नहीं देखा… शायद यही एक ऐसी विशाल चेतना है, जिसे हम अवतार कहते हैं, जो न केवल उठ सकते हैं बल्कि सैकड़ों या हजारों नहीं बल्कि पूरी मानवता का उत्थान कर सकते हैं… जय हिंद।’ एक्ट्रेस का पोस्ट सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, साथ ही ट्विटर पर #KanganaRanaut ट्रेंड हो रहा है।

HISTORY

Edited By

Rupali Jaiswal

First published on: Aug 15, 2022 02:05 PM
संबंधित खबरें