---विज्ञापन---

Kangana Ranaut ने खोला राज, EaseMyTrip के फाउंडर के नहीं किसी और के प्यार में हैं एक्ट्रेस

Kangana Ranaut Reacts On Datting Rumours With EaseMyTrip Co Founder: कंगना रनौत और ईज माय ट्रिप के फाउंडर निशांत पिट्टी की डेटिंग रूमर्स आग की तरह फैल गई हैं। एक्ट्रेस ने रिएक्शन भी दे दिया है और एक शॉकिंग खुलासा कर दिया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 24, 2024 11:54
Share :
Kangana Ranaut Reacts On Datting Rumours With EaseMyTrip Co Founder
कंगना रनौत ने डेटिंग की खबरों पर लगाई मुहर

Kangana Ranaut Reacts On Datting Rumours With EaseMyTrip Co Founder: कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) को लेकर कुछ चटपटी गॉसिप्स सुनाई दे रही हैं। अचानक एक्ट्रेस की लव लाइफ चर्चा में आ गई है। उनका नाम किसी शख्स के साथ जोड़ा जा रहा है। जिस पर अब कंगना ने चुप्पी तोड़ते हुए एक बड़ा बयान दे दिया, ये पढ़कर फैंस भी हैरान रह जाएंगे। आखिरकार कंगना ने अपने इश्क को कबूल कर ही लिया। अब उन्होंने खुलेआम ये एक्सेप्ट कर लिया कि उनकी जिंदगी में प्यार की एंट्री हो चुकी है। एक्ट्रेस ने ये तब माना जब एक शख्स के साथ उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

यह भी पढ़ें: एक पल में बदली Tina Datta की जिंदगी, एक्ट्रेस के करीबी का हुआ निधन

ईज माय ट्रिप के फाउंडर संग डेटिंग कर रहीं कंगना?

इस फोटो के वायरल होते ही मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा करना शुरू कर दिया कि कंगना रनौत इस आदमी को डेट कर रही हैं। दरअसल, इस वायरल फोटो में जिससे पूरा किस्सा शुरू हुआ, उसमें एक्ट्रेस ईज माय ट्रिप के फाउंडर निशांत पिट्टी (EaseMyTrip Co Founder Nishant Pitti) के साथ दिखाई दे रही हैं। ये दोनों अयोध्या के राम मंदिर के बाहर साथ में पोज दे रहे हैं। ये तस्वीर 22 जनवरी 2024 की है, जब राम मंदिर प्राण- प्रतिष्ठा समारोह चल रहा था। इस दौरान एक्ट्रेस मुस्कुराते हुए निशांत पिट्टी के साथ कैमरा के लिए पोज करती नज़र आईं। बस यहीं से इनकी डेटिंग की अफवाहों को हवा मिल गई। हर कोई यही सवाल करता दिखाई दिया कि क्या कंगना ईज माय ट्रिप के फाउंडर निशांत पिट्टी के साथ रिलेशनशिप में हैं।

Kangana Ranaut Reacts On Datting Rumours With EaseMyTrip Co Founder

कंगना रनौत ने बताई डेटिंग रूमर्स की सच्चाई

कंगना ने बताया सच

अब ये सब खबरें पढ़कर कंगना रनौत को सफाई देनी पड़ गई है। एक्ट्रेस ने साफ-साफ फैंस को बता दिया है कि आखिर उनके और निशांत पिट्टी की डेटिंग की खबरों में कितनी सच्चाई है। उन्होंने इन सब रूमर्स को सिरे से खारिज कर दिया है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट से उन्होंने अब एक पोस्ट शेयर कर कुछ ऐसा लिख दिया जिसके बाद वो लाइमलाइट में आ गई हैं। एक्ट्रेस ने पहले तो उस आर्टिकल का फोटो शेयर किया जिस पर उनकी और निशांत पिट्टी (Nishant Pitti) की डेटिंग रूमर्स पर सवाल किया गया था। ये देखने के बाद एक्ट्रेस ने मीडिया से हाथ जोड़कर विनती की है कि वो इस तरह की झूठी खबरें न फैलाएं।

किसे डेट कर रही हैं कंगना?

इसके बाद कंगना ने साफ कहा है कि ‘निशांत पिट्टी जी हैप्पिली मैरिड हैं और मैं किसी और को डेट कर रही हूं। सही समय आने का इंतजार करो और हमे शर्मिंदा मत करो।’ एक्ट्रेस ने आगे गुस्से में ये भी कहा कि ‘अच्छा नहीं लगता हर रोज एक जवान औरत को किसी नए आदमी के साथ जोड़ दिया जाता है, वो भी सिर्फ इसलिए कि उन्होंने साथ में फोटो खिंचवाई हैं। प्लीज ऐसा मत कीजिए।’ अब ये तो साफ हो गया है कि कंगना और निशांत पिट्टी की डेटिंग रूमर्स में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है। लेकिन फैंस अब कंगना के बॉयफ्रेंड का चेहरा देखने के लिए बेताब हो रहे हैं। सभी को उस पल का इंतजार है जब एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड का नाम और चेहरा रिवील करेंगी।

First published on: Jan 24, 2024 11:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें