TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

नृत्य कला की माहिर ‘Chandramukhi’ ऐसे लेगी राजा से अपना बदला, क्या Kangana Ranaut से बच पाएगी महल में फंसे परिवार की जान?

Kangana Ranaut Chandramukhi 2 Trailer: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ (Chandramukhi 2) के ट्रेलर को लेकर एक्ट्रेस के फैंस कब से बेचैन हो रहे थे, जिसके बाद उनका इंतजार खत्म हुआ और कंगना की हॉरर-कॉमेडी फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें हंसी के गुब्बारों के […]

Kangana Ranaut Chandramukhi 2 Trailer
Kangana Ranaut Chandramukhi 2 Trailer: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'चंद्रमुखी 2' (Chandramukhi 2) के ट्रेलर को लेकर एक्ट्रेस के फैंस कब से बेचैन हो रहे थे, जिसके बाद उनका इंतजार खत्म हुआ और कंगना की हॉरर-कॉमेडी फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें हंसी के गुब्बारों के साथ-साथ खौफ की परछाइयां भी पीछा करती हैं। 1:47 के ट्रेलर में कंगना यानी 'चंद्रमुखी' की खौफनाक झलक भी दिखाई गई है। साथ ही ट्रेलर में राजा वेट्टैयन के साथ चंद्रमुखी का जबरदस्त एक्शन सीन भी देखने को मिल रहा है। ट्रेलर की शुरुआत में एक महल दिखाया गया है, जिसमें एक परिवार रहने आता है। साथ ही फिल्म में साउथ सुपस्टार राघव लॉरेंस (Raghav Lawrence) की भी धांसू एंट्री भी है। ये फिल्म साल 2005 में आई रजीनकांत (Rajinkanth) की फिल्म 'चंद्रमुखी' ('Chandramukhi) का सीक्वल है, जिसको पी. वासू (P. Vasu) द्वारा डायरेक्ट किया गया है। (Kangana Ranaut Chandramukhi 2 Trailer) यह भी पढ़ें: 65 मजदूरों की जान ले सकता था वह ‘कोयला खदान हादसा’, यही है Akshay Kumar का ‘मिशन रानीगंज’

Chandramukhi 2 में ये कलाकार बढ़ाएंगे रोमांच

पी. वासू (P. Vasu) की निर्देशन में बनी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और राघव लॉरेंस (Raghav Lawrence) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'चंद्रमुखी 2' (Chandramukhi 2) में इन दोनों कलाकारों के अलावा कई साउथ स्टार्स दर्शकों का रोमांच बढ़ाएंगे। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म हैं, जिसमें हंसी के टहाकों के साथ-साथ डर का एहसास भी होगा। ये फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Fukrey 3 से होगी Chandramukhi 2 की जबरदस्त टक्कर 

बता दें कि 28 सितंबर को कंगना रनौत की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ की सीधी टक्कर हन्नी, भोली पंजाबन, चूचा, लाली और पंडित जी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘फुकरे 3’ ('Fukrey 3) से होने जा रही है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर कौन किस पर भारी पड़ता है और कौन कमाई के मामले में किसको पीछे छोड़ता है?


Topics:

---विज्ञापन---