TrendingHolika Dahan 2025Holi 2025Ramadan 2025IPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025Chandra Grahan 2025

---विज्ञापन---

Ayodhya मंदिर में झाड़ू लगाने पर Kangana Ranaut ट्रोल, यूजर्स बोले, ‘सनग्लासेस पहन के…’

Kangana Ranaut Ayodhya Viral Video: कंगना रनौत की अयोध्या के एक मंदिर से वीडियो वायरल हो गई है। एक्ट्रेस को यहां झाड़ू लगाते हुए देखा जा सकता है।

अयोध्या मंदिर में झाड़ू लगाती दिखीं कंगना रनौत
Kangana Ranaut Ayodhya Viral Video: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हिन्दू धर्म का प्रचार करने से कभी भी पीछे नहीं हटतीं। एक्ट्रेस अक्सर अपने सोशल मीडिया से भक्ति में डूबी अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। वहीं, अब उनका एक वीडियो सीधे अयोध्या से सामने आया है। इसमें एक्ट्रेस मंदिर में कुछ ऐसा काम कर रही हैं जिसके बाद वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में वो Hanuman Garhi मंदिर में झाड़ू लगाते हुए दिखाई दे रही हैं। यह भी पढ़ें: Bigg Boss के घर से निकलते ही क्या करेंगे Munawar Faruqui? खुद रिवील किया प्लान

कंगना ने लगाई झाड़ू

अब उनका मंदिर में झाड़ू मरने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भो रहा है। कोई इस वीडियो को देखकर कंगना रनौत को शेरनी कह रहा है तो कोई एक्ट्रेस की बैंड बजा रहा है। दरअसल, मंदिर में जिस तरह से वो झाड़ू लगा रही हैं वो दर्शकों को ढोंग लग रहा है। हुआ ये कि कंगना सज-धज कर अयोध्या पहुंची हैं। उन्होंने खूबसूरत सी साड़ी पहनी है, इतना ही नहीं कंगना ने इस दौरान हैवी मेकअप के साथ हैवी ज्वेलरी और सनग्लासेस तक लगाए हुए हैं। अब इस लुक में उनके हाथ में झाड़ू देख ट्रोलर्स उनके पीछे पड़ गए।

अयोध्या से वीडियो वायरल

एक यूज़र ने अब इस वीडियो पर लिखा, 'भारी मेकअप, गहने, सनग्लासेस पहनकर मंदिर की साफ सफाई का शो ऑफ हो रहा है।' एक ने लिखा, 'सनग्लासेस के साथ। क्या कोई स्पष्ट कर सकता है कि वह क्या साफ कर रही है? मुझे ऐसा लगता है कि यह पहले से ही बहुत अच्छी तरह से साफ की गई जगह है। शायद उसे अपना दिमाग साफ करने की जरूरत है अगर उसके पास है! या क्या कोई देख सकता है कि धूल/कचरा कहां है। मुझे समझ नहीं आता कि यह नाटक क्यों चल रहा है, जहां मोदी की तरह सभी मंत्री और मशहूर हस्तियां पहले से ही बहुत अच्छी तरह से साफ की गई जगहों की सफाई कर रहे हैं! मुझे लगता है कि शायद वे सनग्लासेस के बिना देख सकते हैं और कई जगहें ढूंढ सकते हैं जिन्हें वास्तव में साफ करने की आवश्यकता है।'

ट्रोल हुईं कंगना

एक ने कहा, 'गॉगल्स लगा के मंदिर में सफाई करने से ज्यादा पुण्य मिलता है।' एक कमेंट आए, 'यह क्या है गजब के तमाशा लोग हैं, एक लोटा पानी डालकर झाड़ू लगा रही है मैडम। पोछा लगाना है तो ढंग से लगाएं।' एक बोला, 'सनग्लासेस पहनकर झाड़ू मारने का तरीका थोड़ा कैज़ुअल है।' तो एक ट्रोलर ने कहा, 'हर जगह नाटक।' तो किसी ने लिखा, 'नौटंकी अपने सर्वोत्तम स्तर पर।' अब कुछ इसी तरह कंगना अपने इस वीडियो के बाद लोगों के बीच मजाक का पात्र बन गई हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.