TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Kangana Ranaut ने किया अपने अगले प्रोजेक्ट का ऐलान, Tanu Weds Manu 3 में नजर आएंगी एक्ट्रेस

Tanu Weds Manu 3: कंगना ने अपने फैंस को एक और खुशखबरी दे दी है, जो फैंस के लिए किसी बड़ी ट्रीट से कम नहीं है।

Kangana Ranaut announced Tanu Weds Manu 3
Tanu Weds Manu 3: इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्म 'तेजस' को लेकर चर्चा में बनी हुई है। आज यानी 27 अक्टूबर को एक्ट्रेस की फिल्म 'तेजस' ने सिनेमाघरों में एंट्री कर ली है। दर्शको को एक्ट्रेस की फिल्म पसंद आ रही है। इस बीच अब कंगना ने अपने फैंस को एक और खुशखबरी दे दी है, जो फैंस के लिए किसी बड़ी ट्रीट से कम नहीं है। यह भी पढ़ें- Deepika Padukone का बड़ा खुलासा, पति से पहले किसी और को डेट कर रही थीं एक्ट्रेस

कंगना ने IMDb से अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर की बात

दरअसल, अपनी फिल्म 'तेजस' के रिलीज होते ही कंगना ने अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में खुलासा कर दिया है। एक्ट्रेस ने हाल ही में IMDb से अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर बात की है। इस पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि अब वो एक थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाली है।

'Tanu Weds Manu 3 ' में नजर आएंगी कंगना

इस फिल्म में उनके साथ विजय सेतुपति भी होंगे। इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा कि वो एक बंगाली थिएटर लीजेंड पर बेस्ड फिल्म नोटी बिनोदिनी में भी नजर आएंगी। हालांकि इसका ऐलान पहले ही कर दिया गया है। इसके आगे कंगना ने कहा कि उनका तीसरा प्रोजेक्ट 'तनु वेड्स मनु 3' है।

फैंस में खुशी की लहर

वहीं, कंगना के इस ऐलान के बाद फैंस में खुशी की लहर है और फैंस में फिल्म के लिए अभी से एक्साइटमेंट देखी जा सकती है। बता दें कि इसके पहले इस फिल्म को दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं, जो दर्शको को बेहद पसंद आए है। वहीं, अब दर्शको को इस फिल्म के तीसरे पार्ट के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। वहीं, अब कंगना ने खुद ही अपने अगले प्रोजेक्ट तनु वेड्स मनु 3 को कंफर्म कर दिया है।

आर माधवन लीड रोल में होंगे या नहीं?

हालांकि इसके पहले डायरेक्टर आनंद एल राय ने कहा था कि यह फिल्म "नहीं बन रही है।" वहीं, अब कंगना का बयान आने के बाद ये कहना मुश्किल है कि बतौर डायरेक्टर आनंद इस फिल्म में कमबैक करेंगे या नहीं। इसके साथ ही अभी ये भी जानकारी नहीं है कि आर माधवन फ्रेंचाइज़ी में लीड रोल प्ले करेंगे या नहीं।


Topics:

---विज्ञापन---