---विज्ञापन---

Khufia में वामिका गब्बी का वीडियो देख भड़के KRK, अनुराग ठाकुर को टैग कर पूछा- क्या आप सो रहे हैं?

KRK Tweet Over Actress Wamiqa Gabi Scene In Khufia Movie: बॉलीवुड एक्टर फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान का विवादों से पुराना नाता रहा है। हाल ही में उन्होंने अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ का रिव्यू किया है। KRK ने फिल्म की खूब तारीफ की है, लेकिन इस […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Oct 6, 2023 16:14
Share :
KRK Tweet Over Actress Wamiqa Gabi Scene In Khufia Movie
KRK Tweet Over Actress Wamiqa Gabi Scene In Khufia Movie

KRK Tweet Over Actress Wamiqa Gabi Scene In Khufia Movie: बॉलीवुड एक्टर फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान का विवादों से पुराना नाता रहा है। हाल ही में उन्होंने अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ का रिव्यू किया है।

KRK ने फिल्म की खूब तारीफ की है, लेकिन इस बीच केआरके का एक और ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- 5 सेलिब्रिटी, जो पाकिस्तान से आए और बॉलीवुड में जलवे दिखाए, एक रह चुकी शाहरूख खान की एक्ट्रेस

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1710130450671497348

---विज्ञापन---

KRK ने अनुराग ठाकुर से किया सवाल

दरअसल, केआरके ने अपने एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को टैग करते हुए हाल ही में रिलीज हुई ‘खुफिया’ का एक वीडियो शेयर किया और लिखा कि यह वाकई में काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस तरह के कंटेंट को ओटीटी प्लेटफार्म पर दिखाया जा रहा है। सरकार @ianuragthakur सो रही है। गरीब परिवार की लड़कियां ऐसी अश्लील फिल्में कर रही हैं और यह भारतीय संस्कृति का विनाश है।

KRK Tweet Over Actress Wamiqa Gabi Scene In Khufia Movie

KRK Tweet Over Actress Wamiqa Gabi Scene In Khufia Movie

वामिका गब्बी को भी करना पड़ रहा ट्रोलिंग का सामना

सोशल मीडिया पर केआरके का यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। वहीं, वीडियो को लेकर अभिनेत्री वामिका गब्बी को भी खूब ट्रोल किया जा रहा है।

KRK Tweet Over Actress Wamiqa Gabi Scene In Khufia Movie

KRK Tweet Over Actress Wamiqa Gabi Scene In Khufia Movie

यूजर्स दे रहे ऐसा रिएक्शन

केआरके के ट्वीट पर यूजर्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने केआरके के ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए लिखा कि इस तरह की अश्लीलता पर रोक लगनी चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा कि बॉलीवुड में क्या चल रहा है। तीसरे यूजर ने लिखा कि इंडियन वेब सीरीज़ या फिल्मों को आप आज के दौर में परिवार के साथ देख ही नहीं सकते। इस तरह के कमेंट्स केआरके के ट्वीट पर हो रहे हैं।

केआरके ने पहले भी अनुराग ठाकुर को टैग करते हुए किया ट्वीट 

बता दें कि इससे पहले भी केआरके ने अपने एक्स हैंडल यानी ट्विटर पर अनुराग ठाकुर को टैग करते हुए ट्वीट किया था और बिग बॉस में लिपलॉक सीन देखकर सवाल उठाए थे। उन्होंने लिखा था कि बिग बॉस में खुलेआम किसिंग सीन दिखाए जा रहे हैं। मंत्री अनुराग ठाकुर जी क्या कर रहे हैं? उनके घर में भी बच्चे हैं और वह ये सब दिखाकर क्या सिखाना चाह रहे हैं। कुछ तो मर्यादा रखिए। अब एक बार फिर उन्होंने ट्वीट करके मंत्री जी और सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Oct 06, 2023 04:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें