TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

‘द ठग लाइफ’ की स्क्रीनिंग के विरोध के खिलाफ दायर याचिका, कर्नाटक सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

कमल हासन की फिल्म 'Thug Life' को लेकर कर्नाटक में विवाद छिड़ा है। उनके बयान "कन्नड़ तमिल से उत्पन्न हुई है" से लोगों की भावनाएं आहत हुईं। हिंसा की धमकियों के बीच थिएटर सुरक्षा की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार को नोटिस जारी किया है। पढ़ें प्रभाकर मिश्रा की रिपोर्ट।

Photo Credit - News 24
अभिनेता कमल हासन की आने वाली फिल्म 'द ठग लाइफ' को लेकर कर्नाटक में विवाद खड़ा हो गया है। इस फिल्म की स्क्रीनिंग का कुछ समूह विरोध कर रहे हैं और धमकी दे रहे हैं कि अगर यह तमिल फिल्म सिनेमाघरों में दिखाई गई तो थिएटरों में आग लगा दी जाएगी। इस स्थिति को देखते हुए कर्नाटक थिएटर एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने कोर्ट से गुहार लगाई है कि फिल्म को दिखाने वाले सिनेमाघरों को सुरक्षा दी जाए ताकि वे बिना डर के फिल्म की स्क्रीनिंग कर सकें। दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार को नोटिस जारी किया है।

सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार को किया नोटिस जारी

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार से एक याचिका पर जवाब मांगा है, जिसमें कमल हासन की फिल्म ‘Thug Life’ को कर्नाटक में दिखाने पर मिल रही धमकियों को देखते हुए सिनेमाघरों की सुरक्षा की मांग की गई है। मामले की अहमियत को ध्यान में रखते हुए जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और जस्टिस मनमोहन की बेंच ने कर्नाटक सरकार, राज्य पुलिस, राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड और कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स यानी KFCC को नोटिस भेजा है और उनका पक्ष मांगा है। कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई अगले हफ्ते करेगा।

विवाद क्या है ?

यह विवाद तब शुरू हुआ जब फिल्म के ऑडियो लॉन्च इवेंट के दौरान कमल हासन ने एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि "कन्नड़ भाषा तमिल से उत्पन्न हुई है।" उनके इस बयान से कर्नाटक के कई लोगों की भावनाएं आहत हुईं और इसके बाद से ही उनके खिलाफ विरोध शुरू हो गया। कुछ समूहों ने न केवल फिल्म का बहिष्कार करने की बात कही, बल्कि हिंसक धमकियां भी दीं। ये भी पढ़ें- कौन हैं संजय कपूर की पहली वाइफ नंदिता महतानी? रणवीर कपूर को कर चुकी हैं डेट


Topics:

---विज्ञापन---