---विज्ञापन---

Kamal Haasan की एक ऐसी फिल्म, जिसने 200 से भी ज्यादा दिनों तक थिएटर पर किया कब्जा, 1 करोड़ के बजट में बनी मूवी ने जमकर छापे नोट

Kamal Haasan Film Nayakan Run 214 Days in Theater: कम बजट में बनी इस फिल्म ने 200 से भी ज्यादा दिनों तक नोट कमाए थे।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Oct 23, 2023 20:29
Share :
Kamal Haasan Film Nayakan Run 214 Days in Theater
Kamal Haasan Film Nayakan Run 214 Days in Theater

Kamal Haasan Film Nayakan Run 214 Days in Theater: अगर कोई भी फिल्म 100 से ज्यादा दिनों तक थिएटर में रहती है, तो ये बहुत बड़ी बात मानी जाती है।

हालांकि आज के समय में तो किसी फिल्म का 40 से 50 दिनों तक ही सिनेमाघरों में रहना मुश्किल हो जाता है, लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब फिल्में महीनों तक थिएटर में रहती थी।

यह भी पढ़ें- Virat Kohli पर 27 साल की मशहूर हीरोइन का क्रश, क्रिकेटर के लिए किया प्यार का इजहार!

200 से भी ज्यादा दिनों तक कमाए नोट

कोई फिल्म अगर कम बजट में बनी है और वो 100 से ज्यादा दिनों तक सिनेमाघरों में अपना जलवा दिखाए तो ये उस फिल्म के मेकर्स और स्टार्स के लिए भी बहुत बड़ी बात होती है। आज हम आपको ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे है, जो भले ही कम बजट में बनी हो, लेकिन इस फिल्म ने 200 से भी ज्यादा दिनों तक नोट कमाए थे।

1987 में आई फिल्म

दरअसल, हम बात कर रहे हैं साल 1987 में आई फिल्म Nayakan की। इस फिल्म ने 200 से ज्यादा दिनों तक थिएटर में रहकर अपना जलवा दिखाया। ये एक क्राइम फिल्म है, जिसे मणिरत्नम ने लिखा था और निर्देशित भी किया था। इस फिल्म में साउथ स्टार कमल हासन ने भी अपना जलवा दिखाया है। साथ ही इस फिल्म में सरन्या लीड रोल में रही और कार्तिका, जनराज, विजयन, एम. वी. वासुदेव राव, दिल्ली गणेश, निज़ालगल रवि, नासर और तारा सहायक भूमिकाओं में नजर आए। इस फिल्म की कहानी वेलु नायकर (हासन) के एक साधारण झुग्गी-झोपड़ी निवासी से खूंखार डॉन बनने के इर्द-गिर्द है।

1 करोड़ के बजट में बनी फिल्म

बता दें कि फिल्म नायकन को 21 अक्टूबर 1987 को दिवाली के दिन रिलीज किया गया था। कमल हासन की ये फिल्म 175 दिनों से अधिक समय तक चलने के बाद व्यावसायिक रूप से सफल रही। फिल्म नायकन ने 214 दिनों तक और 100 दिनों तक आंध्र प्रदेश- कर्नाटक में अपना जलवा दिखाया। इस फिल्म को महज 1 करोड़ के बजट में बनाया गया था और फिल्म ने बेहद शानदार कमाई कर कई गुना मुनाफा कमाया।

First published on: Oct 23, 2023 08:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें