TrendingMaha Kumbh 2025Saif Ali KhanDelhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Kamal Haasan Birthday: दो शादी और तीन लव अफेयर के बाद भी अकेले हैं कमल हासन, पत्नी की दोस्त पर भी आया था दिल

Kamal Haasan Love Affairs: कमल हासन का आज 69वां जन्मदिन है। इस स्पेशल डे पर एक्टर की दिलचस्प लव लाइफ पर नजर डालते हैं और जानते हैं कि दो शादी और तीन अफेयर के बाद भी वह अकेले कैसे रह गए।

Image Credit: Instagram
Kamal Haasan Love Affairs: कमल हासन (Kamal Haasan) की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। 'चाची 420' (Chachi 420) में कमल ही एक्टिंग देख हर कोई उनका दीवाना हो गया था। सिर्फ मर्द ही नहीं औरत के किरदार को भी एक्टर ने हमेशा के लिए यादगार बना दिया है। वहीं, आज एक्टर का जन्मदिन तो चलिए उनके 69वें बर्थडे पर जानते हैं उनके लव अफेयर्स और करियर के बारे में। दरअसल, कमल हासन काफी रंगीन मिजाज रहे हैं। उनकी 2 शादियां हुईं और कई अफेयर्स रहे, बावजूद इसके आज वह अकेले रह गए हैं। यह भी पढ़ें: डीपफेक वीडियो पर आया Rashmika Mandanna का रिएक्शन, नोट शेयर कर बोलीं ‘ये बहुत डरावना है…’

एक्टर का पहला प्यार

70 के दशक में कमल को उस दौर की मशहूर एक्ट्रस श्रीविद्या से मोहब्बत हो गई थी। श्रीविद्या तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी भाषाओं में फिल्में कर चुकी हैं। दोनों स्टार्स के अफेयर के किस्से खूब चर्चा में रहे थे। इतना ही नहीं इस कपल ने कई फिल्मों में भी साथ काम किया। फिर भी इनका रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया। परिवार का सपोर्ट होने के बावजूद ये जोड़ी टूट गई।

दो शादियां दोनों हुईं बर्बाद

ब्रेकअप के बाद साल 1978 में कमल हासन ने डांसर वाणी गनपति (Vani Ganapathy) से शादी रचाई थी। उस वक्त उनकी उम्र 24 थी। वहीं, शादी की शुरुआत में तो सब कुछ ठीक रहा, लेकिन 10 साल बाद यानी साल 1988 में कपल का तलाक हो गया। इसके बाद कमल की जिंदगी में नीली आंखों वाली मशहूर एक्ट्रेस सारिका (Sarika Thakur) ने एंट्री मारी। इनका अफेयर चला, दोनों लिव-इन में भी रहे जिसके बाद सारिका प्रेग्नेंट हो गईं। जब श्रुति का जन्म हुआ तब कमल ने सारिका से शादी करने का फैसला किया। इसके बाद इनकी दूसरी बेटी अक्षरा हुई। हालांकि, ये शादी भी टिक नहीं सकी। 16 साल बाद इनका भी तलाक हो गया।

कमल का पत्नी की दोस्त से अफेयर

कमल और सारिका की शादी टूटने की वजह उनका अपनी पत्नी की दोस्त यानी गौतमी से अफेयर था। गौतमी और कमल की नजदीकियां बढ़ती जा रही थीं। इनको इश्क लड़ाता देख सारिका को एहसास हो गया था कि उनकी जिंदगी में तूफान आने वाला है और यह डर सच साबित हुआ। अपने दूसरे तलाक के बाद एक्टर गौतमी को डेट कर रहे थे। 13 साल के रिलेशनशिप के बाद यह रिश्ता भी दम तोड़ गया। इसके बाद एक्टर का नाम खुद से 22 साल छोटी एक्ट्रेस सिमरन बग्गा संग भी जोड़ा गया। खैर अब कमल हासन किसी रिलेशनशिप में नहीं हैं और अकेले ही लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.