TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

पूजा का निरादर होते देख फूटा Kajol का गुस्सा, एक्ट्रेस को चिल्लाते देखती रह गईं Alia

Kajol Gets Angry: काजोल के सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक्ट्रेस भड़कते हुए दिखाई दे रही हैं और दुर्गा पूजा पंडाल में कुछ लोगों को फटकार लगा रही हैं।

Kajol Gets Angry
Kajol Gets Angry: काजोल इस वक्त पूरी तरह से भक्ति में लीन हैं। एक्ट्रेस के दुर्गा पंडाल से लगातार वीडियो वायरल हो रहे हैं। कभी उनके स्वीट मोमेंट्स देखने को मिल रहे हैं तो कभी वो लड़खड़ाती हुई नजर आ रही हैं। आज सुबह ही काजोल का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वो अपने पति अजय देवगन (Ajay Devgn) को चूंटी मारती हुए दिखाई दी थीं। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कपल को लेकर कई मजेदार टिप्पणियां की। इसी बीच अब काजोल एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही हैं।

काजोल को आया गुस्सा

अब उनके दुर्गा पंडाल से और भी ढेर सारे वीडियो सामने आए हैं। सबसे ज्यादा जो वीडियो अब फैंस का अटेंशन ग्रैब कर रहा है, वो काजोल के चिल्लाने वाला है। एक बार फिर दुर्गा पंडाल में काजोल को गुस्से में भड़कते हुए देखा गया है। एक्ट्रेस पूजा का हो रहा अपनाम देख खुद को रोक नहीं पाईं। एक्ट्रेस अपना आपा खोकर जोर-जोर से चिल्लाने लगीं और अब उनका वो वीडियो वायरल हो गया है। लेकिन ऐसा क्या हुआ जिसके बाद काजोल को इतना गुस्सा आ गया? वो जान लेते हैं और उन्होंने गुस्से में क्या कहा वो भी पता करते हैं।

पूजा में जूते पहनने वालों पर भड़कीं काजोल

आपको बता दें, बीते दिन काजोल को इसलिए गुस्सा आया था क्योंकि पैपराजी की वजह से बाकी लोगों को दर्शन करने में तकलीफ हो रही थी। वहीं, आज काजोल इसलिए भड़की हैं क्योंकि पूजा के दौरान कुछ लोग जूते पहनकर वहां पहुंच गए हैं। अब पूजा में जूते पहने हुए लोगों को देख काजोल को जो गुस्सा आया है वो देखकर तो आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी चौंक गई हैं। पहले काजोल लोगों पर खूब भड़कती हैं और उन्हें जूते उतारकर आने को कहती हैं और फिर वो माइक लेती हैं और गुस्से में कहती हैं, 'कुछ इज्जत करो, ये पूजा है।' यह भी पढ़ें: Saira Banu की अस्पताल से तस्वीर देख घबराए फैंस, वेडिंग एनिवर्सरी पर Dilip Kumar को याद कर भावुक हुईं एक्ट्रेस

काजोल को चिल्लाते देखती रहीं आलिया भट्ट

जिस दौरान काजोल चिल्ला रही थीं, आलिया एक्ट्रेस की बहन तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) के साथ साथ खड़ी उनसे बात कर रही थीं। आलिया का सारा ध्यान काजोल पर चला गया। ऐसा लग रह है जैसे आलिया ये समझने की कोशिश कर रही हैं कि आखिर काजोल चिल्ला क्यों रही हैं। हालांकि, वो बाद में फिर तनीषा से बात करते हुए मुस्कुराती हुई दिखाई देती हैं।


Topics:

---विज्ञापन---