---विज्ञापन---

Kajol और Madhuri Dixit ने दिवाली पार्टी में खूब मचाया धमाल, इनसाइड वीडियो से हुआ खुलासा

मुंबई: मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) ​​ने बीती रीत एक ग्रैंड दिवाली पार्टी होस्ट की, जहां फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने अपना जलवा बिखेरकर इस शाम को और भी शानदार बना दिया। करण जौहर, अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन, काजोल, रवीना टंडन, माधुरी दीक्षित, जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे, आदित्य रॉय कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Oct 21, 2022 15:29
Share :
Kajol और Madhuri Dixit ने दिवाली पार्टी में खूब मचाया धमाल, इनसाइड वीडियो से हुआ खुलासा
Kajol और Madhuri Dixit ने दिवाली पार्टी में खूब मचाया धमाल, इनसाइड वीडियो से हुआ खुलासा

मुंबई: मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) ​​ने बीती रीत एक ग्रैंड दिवाली पार्टी होस्ट की, जहां फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने अपना जलवा बिखेरकर इस शाम को और भी शानदार बना दिया। करण जौहर, अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन, काजोल, रवीना टंडन, माधुरी दीक्षित, जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे, आदित्य रॉय कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी सहित कई अन्य सेलेब्स को पार्टी में शामिल होने के लिए स्पॉट किया गया।

अभी पढ़ें Bella Hadid से इंस्पायर होकर Urfi Javed ने लिया ये अवतार, नेटिजेंस ने बताया ‘बर्तन माजने का जूना’

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर इन स्टार्स के कई स्पॉटेड वीडियो वायरल (Diwali Party Viral Video) हो रहे हैं। इस बीच पार्टी के कुछ इनसाइड वीडियोज और पिक्स भी सामने आई हैं, जो इस वक्त चर्चा का विषय बने हुए हैं। 90 के दशक की दो जबरदस्त और बेहतरीन अदाकार काजोल और माधुरी (Kajol & Madhuri Viral Video) के पार्टी में मस्ती करने का वीडियो सामने आया है।

काजोल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इस पार्टी का इनसाइड वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों डीवास एक फ्रेम में नजर आ रही हैं और एक-दूसरे के साथ डांस कर रही हैं।

---विज्ञापन---

काजोल ने एक रील साझा करते हुए लिखा, “डांसिंग क्वीन के साथ! @madhuridixitnene मुझे डांस फ्लोर पर इतना मज़ा देने के लिए धन्यवाद .. और @manishmalhotraworld ऐसा करने के लिए धन्यवाद। सभी को दिवाली से पहले उत्सव की शुभकामनाएं! ” वहीं माधुरी दीक्षित ने भी उनकी पोस्ट पर कमेंट किया और कहा, “खुशी सब मेरी थी तुम कमाल हो हैप्पी दिवाली दोस्तों!”

दोनों एक्ट्रेसेज को यूं एक साथ मस्ती करता देख नेटिज़न्स भी काफी एक्साइटेड नजर आए। एक यूजर ने लिखा, ‘बेस्ट डूओ’, जबकि दूसरे ने लिखा, ‘शानदार’, एक और यूजर ने लिखा, ‘दो डीवाज एक साथ।’ इनके अलावा पार्टी से कुछ और तस्वीरें भी सामने आई हैं। कुछ एक्ट्रेसेज ने जहां चमकदार लहंगे में अपनी उपस्थिती दर्ज कराई, तो वहीं ने सीक्विन साड़ियों में कहर ढाया।

अभी पढ़ें Indian Idol 13: गोविंदा और नेहा कक्कर ने साथ परफॉर्म कर स्टेज पर लगाई आग, पत्नी सुनीता ने कही ये बात

 

एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी पार्टी की कुछ इनसाइड तस्वीरें पोस्ट कीं। इनमें सेलेब्स को ‘यू आर माई सोनिया’ गाने पर थिरकते हुए देखा जा सकता है। इनके साथ रवीना ने ‘ओजी’ गैंग का टैग दिया।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Oct 21, 2022 03:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें