TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Kadak Singh देने आ रहे आपके सवालों के जवाब, Pankaj Tripathi ने रिवील की फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट

Kadak Singh Trailer Release Date: इन दिनों अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपनी आने वाली फिल्म 'कड़क सिंह' (Kadak Singh) को लेकर खूब चर्चा में है।

Kadak Singh
Kadak Singh Trailer Release Date: इन दिनों राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपनी आने वाली फिल्म 'कड़क सिंह' (Kadak Singh) को लेकर खूब चर्चा में है। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। वहीं, अब पंकज त्रिपाठी ने खुद फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। हाल ही में उन्होंने आने वाली इस फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट रिवील की है, जिससे फैंस में इसके लिए एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। आइए जानते हैं कि अपकमिंग फिल्म 'कड़क सिंह' का ट्रेलर कब रिलीज होगा? यह भी पढ़ें- The Railway Men Twitter Review: चार गुमनाम नायकों की कहानी, जिन्होंने अपनी जान दांव पर लगाकर बचाई दूसरों की जिंदगी

Pankaj Tripathi ने रिवील की फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट

हाल ही में अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म के ट्रेलर की रिलीज अपडेट दी है। पंकज त्रिपाठी ने एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया, जिसमें वो स्टेचर पर नजर आ रहे हैं। साथ ही वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि जानता हूं आपके पास कई सवाल है पर आपके हर सवाल का जवाब #KadakSingh के ट्रेलर में है, जो आ रहा है 19 (20) नवंबर को @zee5 पर। फिल्म के ट्रेलर की अनाउंसमेंट से फैंस भी बेहद खुश है। वहीं, अब इस पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। [caption id="attachment_447243" align="alignnone" ] Pankaj Tripathi[/caption]

यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स

एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि ट्रेलर तो 20 नवंबर को लॉन्च होने वाला था ना एके? दूसरे यूजर ने लिखा कि तारीख तो 20 नवंबर बताई थी आपने। आपको बोला था मैंने लिख के रखिए! एक तीसरे यूजर ने लिखा कि ट्रेलर तो 20 को आने वाला है 19 को नहीं। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर इस वीडियो पर कर रहे हैं।

फिल्म की कास्ट

बता दें कि इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म जी5 पर प्रीमियर के लिए तैयार है और बहुत जल्द इसका प्रीमियर किया जाएगा। वहीं, इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी के साथ संजना सांघी, जया अहसन, पार्वती थिरुवोथु, दिलीप शंकर, परेश पाहुजा और वरुण बुद्धदेव भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।


Topics:

---विज्ञापन---