TrendingDelhi Assembly Elections 2025Maha Kumbh 2025Ranji TrophyUnion Budget 2025Champions Trophy 2025

---विज्ञापन---

‘काम की तलाश में रोज सड़कों पर 45 मिनट…’, संघर्ष के दिनों को याद कर भावुक हुए Pankaj Tripathi

Pankaj Tripathi Interview: पंकज त्रिपाठी की फिल्म कड़क सिंह जल्द ही रिलीज होने वाली है, इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है।

Pic Credit: Social media
Pankaj Tripathi Interview: एक्टर पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी फिल्म 'कड़क सिंह' को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म 8 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म रिलीज से पहले उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है और इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है और बताया है कि कैसे वो नौकरी की तलाश में बाइक से घंटों सड़कों का दौरा करते थे। साथ ही इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी फिल्म कड़क सिंह के बारे में भी बात की है। पुराने दिनों को याद कर इमोशनल हुए पंकज त्रिपाठी  पंकज त्रिपाठी ने मसान में साध्य जी और गैंग्स ऑफ वासेपुर में सुल्तान कुरैशी जैसे रोल से लोगों के दिल में एक अलग जगह बनाई है। उन्होंने सेक्रेड गेम्स में परेशान करने वाले गुरुजी, मिर्जापुर में कालीन भैया और मिमी में भी एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ बेहतरीन रोल प्ले किया है। हाल ही में 54 वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान उनकी अपकमिंग फिल्म 'कड़क सिंह' का ट्रेलर लॉन्च हुआ, इवेंट में इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी ने अपने पुराने दिनों को याद किया जब उनसे पूछा गया कि क्या वह पीछे मुड़कर देखते हैं जहां से वह यहां आए हैं, तो उन्होंने कहा, "हां, मैं पीछे देखता हूं लेकिन जब मैं ऐसा करता हूं, तो मेरी पीठ के निचले हिस्से में दर्द होता है, इसलिए मैं आगे की ओर देखते रहना पसंद करता हूं''। ये भी पढ़ें-शादी से एक दिन पहले Katrina Kaif ने Vicky Kaushal को दी थी वॉर्निंग, कहा था- ‘अगर तुम मुझे…’

'45 किलोमीटर तक चलाता था बाइक'

पंकज त्रिपाठी ने आगे बताया, ट्रॉम्बे में एक स्टूडियो तक पहुंचने के लिए मैं हर दिन 45 किलोमीटर तक अपनी बाइक चलाता था और मुझे बहुत कम पैसा मिलता था। उन्होंने बताया है कि अगर आपने संघर्ष किया है तो ये पीठ के निचले हिस्से में आपको अलग ही दिख जाएगा। वहीं पंकज ने आगे फिल्म को लेकर बात की उन्होंने बताया कि ये बिल्कुल अलग फिल्म है जो उनकी इस साल रिलीज हुई फुकरे 3 और ओमजी 2 से बिल्कुल अलग है।

'फिल्म देखकर साथ में हंसेंगे और रोएंगे'

पंकज त्रिपाठी ने आगे फिल्म 'कड़क सिंह' के बारे में विस्तार से बात की। उन्होंने बताया, “बेशक यह फुकरे 3 और ओएमजी 2 से बहुत अलग है, यह आपको बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर देगी लेकिन साथ ही यह एक कमर्शियल फिल्म है। इसमें रहस्य, रोमांच, रिश्ते सभी पहलू मौजूद हैं। आप रोएंगे, डरेंगे और साथ में हंसेंगे भी ।'' इसमें एक व्यावसायिक मसाला फिल्म की सभी बातें मौजूद हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.