Kabzaa Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन भी ‘कब्जा’ नहीं कर पाई फिल्म, जानें अब तक की कमाई
Kabzaa Box Office Collection Day 4
Kabzaa Box Office Collection Day 4: फिल्म ‘कब्ज़ा’ (Kabzaa) को रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं, लेकिन अभी भी फिल्म टिकट खिड़की पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।
उपेंद्र (Upendra) और किच्चा सुदीप (Kichha Sudeepa) स्टारर आर चंद्रू की कन्नड़ ड्रामा ‘कब्ज़ा’ (Kabzaa) की ओपिनिंग बेहद सुस्त रही और वीकेंड में भी फिल्म कलेक्शन करने में नाकाम रही।
और पढ़िए - Satish Kaushik Prayer Meet: दोस्त को याद कर अनुपम खेर ने शेयर किया इमोशनल वीडियो, बोले- ‘जा तुझे माफ किया’
फिल्म के ओपनिंग डे का कलेक्शन
फिल्म के ओपनिंग डे की बात करें तो इसने 10.35 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, फिल्म ‘कब्ज़ा’ दूसरे दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर पैर जमाने के लिए लगी है, लेकिन असफल हो रही हैं। फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन 5.75 करोड़ रहा। वहीं, अगर इसके तीसरे दिन की बात करें तो फिल्म ‘कब्ज़ा’ ने तीसरे दिन 5. 35 करोड़ का बिजनेस किया।
चौथे दिन भी कलेक्शन करने में नाकाम 'कब्जा'
इसके साथ ही फिल्म के चौथे दिन के कलेक्शन में भी भारी गिरावट देखने को मिली हैं। फिल्म ने चौथे दिन यानी पहले सोमवार 20 मार्च को महज 3 करोड़ रुपये का ही कारोबार किया है। इसके साथ ही इस फिल्म का कुल कलेक्शन अब 24.45 करोड़ रुपये हो गया है।
पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है 'कब्जा'
आर चंद्रू ने ही इस फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है। साथ ही ये एक पीरियड एक्शन ड्रामा है। फिल्म एयरफोर्स के पायलट अर्केश्वरन उर्फ अर्का की कहानी है, जो परिस्थितियों की वजह से एक खूंखार माफिया डॉन बन जाता है। इसके साथ ही फिल्म में शिवा राजकुमार ने धमाकेदार कैमियो प्ले किया है और देव गिल, सुधा, कबीर दूहन सिंह, कोटा श्रीनिवास राव, मुरली शर्मा और नवाब शाह भी अहम रोल में हैं।
मेकर्स की उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम हो रही फिल्म
बता दें कि फिल्म ‘कब्ज़ा’ से मेकर्स को बहुत उम्मीदें थी, लेकिन ये फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरने में नाकाम होती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही अब देखने वाली बात ये होगी कि फिल्म कितना कलेक्शन पर पाती हैं।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.