---विज्ञापन---

जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं मशहूर एक्टर, कैंसर के चौथे स्टेज पर Junior Mehmood

Junior Mehmood Battling From Cancer 4th Stage: मशहूर एक्टर जूनियर महमूद इन दिनों गंभीर हालत में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Dec 3, 2023 15:34
Share :
Junior Mehmood Battling From Cancer 4th Stage
instagram

Junior Mehmood Battling From Cancer 4th Stage: मशहूर एक्टर और ब्रह्माचारी फेम जूनियर महमूद इन दिनों गंभीर हालत में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।

अभिनेता कैंसर के चौथे स्टेज पर हैं और बीमारी के चलते उनकी हालत ऐसी हो गई है कि अब वो पहचान में भी नहीं आ रहे हैं। फैंस एक्टर के लिए दुआ कर रहे हैं। वहीं, अभिनेता का हाल जानने के लिए जॉनी लीवर भी पहुंचे और उन्होंने महमूद का हौंसला अफजाई किया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- मशहूर Choreographer Mudassar Khan ने पढ़ा निकाह, दुआ देने पहुंचे Salman Khan

सलाम काजी ने दी जानकारी

बता दें कि जूनियर महमूद के कैंसर के चौथे स्टेज पर होने की जानकारी उनके करीबी दोस्त सलाम काजी ने दी है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सलाम काजी ने बताया कि जूनियर महमूद बीते दो महीने से बीमार थे। शुरू में उनको छोटी-मोटी दिक्कतें होती थी, लेकिन इसके बाद अचानक से उनका वजन कम होने लगा। डॉक्टर्स को दिखाया और जब रिपोर्ट्स आई तो महमूद को लीवर और फेफड़ों में कैंसर पाया गया। इतना ही नहीं बल्कि उनकी आंत में ट्यूमर भी है और उन्हें पीलिया भी है। हालांकि जूनियर महमूद का इलाज चल रहा है।

---विज्ञापन---

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

Whtasapp Channel Logo Template

डॉक्टर्स ने दिया है 40 दिनों का टाइम- सलाम

जानकारी देते हुए सलाम काजी ने आगे बताया कि जूनियर के फेंफड़ों और शरीर में कैंसर पूरी तरह से फैल चुका है। डॉक्टर्स ने उन्हें 40 दिनों का टाइम दिया है। हालांकि उनका इलाज चल रहा है, लेकिन उनके पास बहुत कम टाइम है। वहीं, अपने अजीज दोस्त की गंभीर हालत के बारे में सुनकर जॉनी लीवर खुद को रोक नहीं पाए और उनसे मिलने के लिए गए।

कई फिल्मों में किया काम

सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि जूनियर महमूद बिस्तर पर लेटे हैं और वो बहुत कमजोर हो गए हैं। इस वीडियो में जॉनी, महमूद का हौंसला बढ़ाते भी दिख रहे हैं। बता दें कि जूनियर महमूद एक मशहूर चेहरा हैं और उनका असली नाम नईम सैयद है। उन्होंने फिल्म ब्रह्मचारी (1968), मेरा नाम जोकर (1970), परवरिश (1977), और दो और दो पांच (1980) जैसी फिल्मों में काम किया है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Dec 03, 2023 03:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें