Akshay Kumar Jolly LLB 3 Movie: अक्षय कुमार की लेटेस्ट मूवी 'जॉली एलएलबी 3' सिनेमाघरों में छाई हुई है. दो दिनों में ही मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू कलेक्शन कर मेकर्स को मालामाल कर दिया है. सोशल मीडिया पर भी फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं. अक्षय कुमार और अरशद वारसी वकील बन ऑडियंस को एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं. वहीं मूवी के 5 कारण ऐसे हैं जिन्हें देखकर आप मूवी के तारीफों के पुल ही बांधते नजर आएंगे. स्टारकास्ट से लेकर इमोशनल कहानी तक मूवी का हर एंगल परफेक्ट है. चलिए आपको भी बताते हैं 'जॉली एलएलबी 3' के उन 5 कारणों के बारे में डिटेल में बताते हैं.
स्टारकास्ट
मूवी की कास्ट इतनी मजेदार है कि उन्हें देखते ही आपके चेहरे पर हंसी आ जाएगी. अक्षय कुमार और अरशद वारसी के बीच टकराव काफी बेहतरीन है. इसके साथ ही सौरभ शुक्ला की एक्टिंग ने मूवी चार चांद लगा दिए. गजराज राव ने इस मूवी में नेगेटिव रोल निभाया है जो काबिले तारीफ है. मूवी में अक्षय, अरशद, सौरभ शुक्ला और गजराज राव के साथ-साथ राम कपूर, हुमा कुरैशी, अमृता राव और सीमा बिस्वास ने भी बेहतरीन एक्टिंग की है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3 ने दूसरे दिन की धांसू कमाई, Nishaanchi और Ajey की कर दी छुट्टी; जानें कलेक्शन
---विज्ञापन---
अक्षय कुमार-अरशद वारसी की जुगलबंदी
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जुगलबंद वाकई देखने लायक होती है. एक-दूसरे के क्लाइंट चुराने से लेकर छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई करने तक दोनों ने बखूबी काम किया है. अक्षय और अरशद शुरुआत में जहां एक-दूसरे के खिलाफ होते हैं वहीं एक टाइम आता है जब दोनों एक ही केस पर कोर्टरूम में लड़ रहे होते हैं. ये वाकई देखने लायक है.
किसानों का दर्द
'जॉली एलएलबी 1' और 2 की तरह इस पार्ट की कहानी में भी इमोशनल कहानी का एंगल डाला गया है. इस बार किसान से जुड़ी कहानी को तवज्जो दी गई है. मूवी में किसानों का दर्द दिखाया गया है, जिसे बहुत कम लोग जानते हैं. एक टाइम पर कहानी दिल पर इतनी गहरी छाप छोड़ देती है कि आप भी उस दर्द को फील करने लगते हैं. समाज की सच्चाई को मूवी के जरिए बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है.
कोर्टरूम ड्रामा
मूवी में आपको कोर्टरूम ड्रामा देखने को मिलेगा. इसमें जहां कुछ सीन्स में कॉमेडी होती है तो वहीं कुछ सीन्स इतने इन्टेंस होते हैं कि वाकई लगता है कि आप कोर्टरूम में ही बैठे हैं. वकीलों के बीच बहसबाजी और जज की फटकार असल में कोर्टरूम की याद दिला देती है. डायरेक्टर सुभाष कपूर ने बारीकी से हर चीज पर ध्यान दिया है. हालांकि कुछ सीन्स खटकते भी हैं क्योंकि उनमें कोर्टरूम की मर्यादाओं का उल्लंघन होता दिखाई देता है लेकिन अगर आप मूवी को एंटरटेनमेंट के लिए ही देख रहे हैं तो ये सीन्स भी आपको फनी ही लगेंगे.
यह भी पढ़ें: Akshay Kumar के नाम 2025, बैक टू बैक दी 4 धांसू फिल्में; एक ने तो बॉक्स ऑफिस पर आते ही जमाई धाक
जज का लव एंगल
मूवी में जज का किरदार सौरभ शुक्ला ने निभाया है. उनके लव एंगल को भी मूवी में दिखाया गया है. जब जस्टिस त्रिपाठी एक पुलिस इंस्पेक्टर चंचल चौटाला को डेट करते नजर आते हैं. चंचल चौटाला का किरदार शिल्पा शुक्ला ने निभाया है. जस्टिस त्रिपाठी और चंचल चौटाला जब भी साथ में स्क्रीन दिखाई देते हैं आपके चेहरे पर सिर्फ हंसी ही दिखाई देती है. मूवी में उनका एक डेटिंग सीन भी दिखाया गया है जहां वो साथ में लंच कर रहे होते हैं वो सीन बेहद फनी है.