---विज्ञापन---

Shah Rukh Khan के फैन हुए John Cena, WWE स्टार गुनगुनाने लगे स्पेशल गाना

John Cena Sings Shah Rukh Khan Song: शाहरुख खान को जॉन सीना ने गाना डेडिकेट किया है। अब ये खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे देख किंग खान के फैंस खुशी से झूमते हुए नजर आ रहे हैं। अब अपने पसंदीदा सुपरस्टार की किसी इंटरनेशनल स्टार के बीच दीवानगी देख वो एक्साइटेड हो गए हैं। सभी को इस वीडियो पर शाहरुख के रिएक्शन का इंतजार है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 19, 2024 12:16
Share :
John Cena Sings Shah Rukh Khan Song
शाहरुख खान को जॉन सीना ने गाना किया डेडिकेट

John Cena Sings Shah Rukh Khan Song: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का क्रेज आज भी कम नहीं हुआ है। एक्टर की फैन फॉलोइंग न सिर्फ इंडिया बल्कि पूरी दुनिया में दिखाई देती है। किंग खान भले ही हिंदी फिल्में करते हों लेकिन उनके फैंस विदेशों में भी हैं। एक्टर के कई फैंस तो ऐसे भी हैं जिन्हें हिंदी बोलनी तक नहीं आती मगर वो फिर भी शाहरुख खान को प्यार करते हैं। अब एक ऐसे ही जबरे फैन का वीडियो सामने आया है जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस बार कोई आम इंसान शाहरुख खान के लिए दीवानगी नहीं दिखा रहा बल्कि WWE स्टार जॉन सीना (John Cena) अब किंग खान के दीवाने हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: हद से ज्यादा बोल्ड हुईं Rubina Dilaik, ट्रोलर्स बोले, ‘अटेंशन की भूख क्या-क्या करवाती है’

---विज्ञापन---

जॉन सीना ने शाहरुख खान पर लुटाया प्यार

इस वक्त सोशल मीडिया पर WWE स्टार जॉन सीना का एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जॉन सीना बॉलीवुड के बादशाह की फिल्म का गाना गुनगुनाते दिख रहे हैं। उनके मुंह से शाहरुख खान का गाना सुन अब फैंस भी सरप्राइज हो गए और उन्हें ये विडियो इतना पसंद आ रहा है कि वो बार-बार इस वीडियो को देखे जा रहे हैं। ऐसे में आज जॉन सीना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर सबसे चर्चित और सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला वीडियो बन गया है। इस वीडियो को देख किंग खान के कई फैंस के चेहरे पर मुस्कान आ गई है। तो चलिए जानते हैं अब जॉन सीना ने शाहरुख खान का कौन- सा पॉपुलर गाना गया है।

शाहरुख खान के इस गाने को गुनगुनाते दिखे जॉन सीना

आप देख सकते हैं कि इस वायरल वीडियो में डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार जॉन सीना फिल्म ‘दिल तो पागल है’ (Dil To Pagal Hai) का फेमस सॉन्ग ‘भोली सी सूरत’ (Bholi Si Surat) गाते हुए नजर आ रहे हैं। वो GYM में इस गाने को शाहरुख खान को डेडिकेट करते हैं। उनके मुंह से ये गाना सुनकर अब शाहरुख खान के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। ये वीडियो शाहरुख खान के फैन पेज पर भी सामने आया है जिस पर फैंस का जबरदस्त रिस्पांस भी देखने को मिला रहा है। बता दें, ये पहली बार नहीं है जब जॉन सीना ने किसी इंडियन सेलिब्रिटी के लिए अपना प्यार जताया हो। वो अक्सर इंडियन सेलेब्स पर कभी प्यार लुटाते तो कभी उनका सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं।

अब इस फिल्म में दिखेंगे शाहरुख खान

इससे पहले एक बार जॉन सीना ने तब भी सुर्खियां बटोरी थीं जब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से असीम रियाज (Asim Riaz) की तस्वीर शेयर कर उन्हें बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के लिए सपोर्ट किया था। वहीं, बात शाहरुख खान की करें तो वो चार साल के लम्बे ब्रेक के बाद सिनेमा में दमदार वापसी कर फैंस को एक बार फिर अपना कायल कर चुके हैं। अब तीन ब्लॉकबस्टर हिट देने के बाद एक्टर केजीएफ एक्टर यश (Actor Yash) की अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ (Toxic) में कैमियो करते नजर आ सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। न तो किंग खान और न ही फिल्म के मेकर्स ने इस खबर को कंफर्म किया है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 18, 2024 01:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें