TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Jhalak Dikhhla Jaa 10: शो की शूटिंग शुरू, ग्लैम अवतार में दिखीं हसीनाएं

मुंबई: सेलेब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ (Jhalak Dikhhla Jaa) दर्शको के टेलीविजन स्क्रीन पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ये शो सबसे मनोरंजक और लोकप्रिय डांस रियलिटी (Dance Reslity Show) शोज में से एक है, जो लंबे समय बाद वापसी करने जा रहा है। स्टार-स्टड शो के नए सीज़न के […]

मुंबई: सेलेब्रिटी डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' (Jhalak Dikhhla Jaa) दर्शको के टेलीविजन स्क्रीन पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ये शो सबसे मनोरंजक और लोकप्रिय डांस रियलिटी (Dance Reslity Show) शोज में से एक है, जो लंबे समय बाद वापसी करने जा रहा है। स्टार-स्टड शो के नए सीज़न के लिए तैयारियां जारों पर है, और कंटेस्टेंट्स के प्रोमो सामने आ गए हैं। विभिन्न क्षेत्रों के जाने-माने सेलेब्स को शो पर अपने डांस मूव्स दिखाने मौका मिलेगा। उनके साथ जाने-माने कोरियोग्राफर भी होंगे जो उन्हें ट्रेन भी करेंगे और उनके साथ परफॉर्म भी करेंगे। अभी पढ़ें Ranbir Kapoor ने अपने ‘फैलोड़’ वाले बयान पर मांगी माफी, बताया आलिया का रिएक्शन इस बीच सोशल मीडिया पर कई सेलेब्स के स्पॉटेड वीडियोज वायरल हो रहे हैं, इनमें शो के जजेस नोरा फतेही (Nora Fatehi), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और करण जौहर (Karan Johar) समेत कंटेस्टेंट्स को भी देखा जा सकता है। नोरा ने पर्पल कलर का थाई स्लिट स्कर्ट मैचिंग टॉप पहना, तो माधुरी ने ब्लैक, ग्रे और रेड कलर के शेडेड प्रिंटे लहंगा पहना और करण जौहर को ब्लैक पैंट सूट में देखा गया। 5 सालों के अंतराल के बाद वापसी कर रहे इस शो को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अभी पढ़ें Koffee with Karan 7: कियारा को लेकर पोसैसिव हुए शाहिद कपूर, कबीर सिंह बन हड़काया, देखें वीडियो   दूसरी ओर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) से लेकर निया शर्मा (Nia Sharma) तक कंटेस्टेंट्स ग्लैम अवतार में नजर आईं। 'झलक दिखला जा' (Jhalak Dikhhla Jaa 10) सीजन 10 के कंफर्म कंटेस्टेंट निया शर्मा, धीरज धूपर, शिल्पा शिंदे, पारस कलनावत, रुबीना दिलैक, अमृता खानविलकर, नीति टेलर, गशमीर महाजानी, अली असगर और फैसल शेख जैसे कंटेंस्टेंट्स शामिल हैं। 'झलक दिखला जा 10' (Jhalak Dikhhla Jaa 10) 3 सितंबर से ऑन एयर होने के लिए बिल्कुल तैयार है। अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें  Click Here - News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.