---विज्ञापन---

Amitabh Bachchan के टीवी पर KBC होस्ट करने के फैसले के क्यों खिलाफ थीं Jaya Bachchan? वजह कर देगी दंग

Jaya Bachchan Not Happy With Amitabh Bachchan Hosting KBC: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की गिनती ऐसे बेहद कम सितारों में होती है जो बड़े पर्दे और टीवी इंडस्ट्री दोनों की जगह पसंद किए जाते हैं। जब बिग बी (Big B) बॉलीवुड फिल्में करते हैं तो फैंस खुशी से झूम उठते हैं। वहीं, जब वो छोटे […]

Edited By : Ishika Jain | Updated: Sep 10, 2023 18:32
Share :
Jaya Bachchan
Image Credit: Google

Jaya Bachchan Not Happy With Amitabh Bachchan Hosting KBC: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की गिनती ऐसे बेहद कम सितारों में होती है जो बड़े पर्दे और टीवी इंडस्ट्री दोनों की जगह पसंद किए जाते हैं। जब बिग बी (Big B) बॉलीवुड फिल्में करते हैं तो फैंस खुशी से झूम उठते हैं। वहीं, जब वो छोटे पर्दे पर कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) होस्ट करते हैं तो सभी लोग टीवी स्क्रीन से चिपक जाते हैं। इन दिनों अमिताभ का शो KBC 15 भी सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो को होस्ट करते हुए एक्टर को कई साल बीत चुके हैं। वहीं, अब इस शो से जुड़ा एक बेहद इंटरस्टिंग फैक्ट सामने आया है।

यह भी पढ़ें: Shirt Up! Urfi Javed ने अब शर्ट से बनाई ऐसी ड्रेस देख यूजर्स भी हुए इम्प्रेस, वायरल हुआ वीडियो

---विज्ञापन---

मुश्किल है बड़े पर्दे से टीवी का सफर

क्या आप जानते हैं कि अमिताभ का KBC होस्ट करना उनकी वाइफ जया बच्चन (Jaya Bachchan) को पसंद नहीं था। खुद एक बार जाया ने इस बारे में सनसनीखेज खुलासा किया था। दरअसल, अमिताभ की इस शो से जुड़ने की कहानी बेहद खास है। बड़े पर्दे पर नाम कमाने के बाद छोटे पर्दे पर उनका सफर यू ही शुरू नहीं हुआ। जब अमिताभ को KBC ऑफर हुआ था तब एक्टर आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे। फिल्मों में उन्हें अच्छे रोल ऑफर नहीं हो रहे थे और किसी भी बॉलीवुड एक्टर के लिए बड़े स्क्रीन से छोटे पर्दे पर आना आसान बात नहीं है।

Jaya Bachchan

Image Credit: Google

इसलिए बिग बी ने एक्सेप्ट किया ऑफर

इन हालातों में कई तरह के सवाल एक कलाकार के मन में उठते हैं। क्या टीवी पर काम करने के बाद वापिस कभी फिल्मों में काम मिल पाएगा या नही। क्या टीवी पर ऑडियंस आपको एक्सेप्ट करेगी या नही। क्या आप फ्लॉप तो नहीं हो जाएंगे। मन में चल रहे सवालों के इन तूफान को पार कर बिग बी ने भी ये शो करने का फैसला लिया था। हालांकि, तब जया बच्चन उनके पति के KBC होस्ट करने के इस फैसले से खुश नहीं थीं। दरअसल, अमिताभ बच्चन का बड़े पर्दे को छोड़ छोटे पर्दे पर आना एक बहुत बड़ा रिस्क था।

---विज्ञापन---

ये थी जया के न राजी होने की वजह

वो पहले इसके लिए राजी नहीं थे मगर जब उन्हें शो का कॉन्सेप्ट बताया गया तो वो इसके लिए तैयार हो गए। उनकी हामी की वजह थी उन्हें शो की होस्टिंग के लिए मिलने वाली अच्छी खासी रकम। लेकिन तब लोग टीवी को फिल्मों के सामने बहुत छोटा समझते थे। इन्हीं में से एक थी अमिताभ बच्चन की धर्मपत्नी जया बच्चन। जया ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब अमिताभ बच्चन अपने करियर के सबसे बुरे दौर में थे तो उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करने का ऑफर एक्सेप्ट कर लिया। लेकिन उनके इस फैसले में जया अमित जी के साथ नहीं थीं। उस समय जया को लगा था कि एक्टर के रूप में ये प्लेटफॉर्म उनकी इमेज के मुताबिक नहीं है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Sep 10, 2023 06:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें